CBSE Board 10th & 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद बोर्ड ने आखिरकार 13 मई 2025 को दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं और एवं 12वीं का रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषणा कर दिया गया है। अब छात्र अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। अगर आप भी अपने बोर्ड की परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आज आपका रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है.अगर विद्यार्थी अपना रिजल्ट को देखना चाहते हैं तो विद्यार्थी CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट का Results को देख सकते हैं या नीचे दिए गए जानकारी को फॉलो कर सकते है. जिसके बाद विद्यार्थियों में रिजल्ट का आराम से देख सकेंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की गई थीं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को समाप्त हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलीं।
इस वर्ष, लगभग 42 लाख छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया। इनमें से कक्षा 10वीं के लिए 24,12,072 छात्र और कक्षा 12वीं के लिए 17,88,165 छात्र शामिल थे। परीक्षाएं भारत के 7,842 परीक्षा केंद्रों और 26 विदेशी देशों में आयोजित की गईं थी।
सीबीएसई ने एक ही दिन में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था कक्षा दसवीं में कुल 93.66% विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं, वही कक्षा 12वीं में 88.39 प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं.
CBSE की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि इस बार कक्षा 12वीं के सभी स्ट्रीम Science, Commerce और Arts का परिणाम एक ही दिन घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए क्या क्या जानकारी चाहिए.
अगर आप भी CBSE Board के माध्यम से बोर्ड की परीक्षा दिए है तो ये सारी जानकरी चाहिए होगा रिजल्ट देखने के लिए. ये सारी जानकारी आपको आपके Admit Card में मिलेगा जो की आपको परीक्षा से पहले मिला हुआ है.
For Class 10th Students
All this information will be asked from you to see the CBSE Class 10th result
Your Roll Number
Your School No
Your Admit Card ID
Enter Security Pin
Security Pin(Captcha Which is available at the )
For Class 12th These details are necessary
All this information will be asked from you to see the CBSE Class 12th result
Your Roll Number
Your School Number
Enter Admit Card ID. : (as given on your admit card)
Your Admit Card Id
Security Pin(Captcha Which is available at the )
इन सभी जानकारियों को सही-सही भरना जरूरी है, ताकि रिजल्ट देखने में किसी भी तरह की समस्या न आए।
विद्यार्थियों के रिजल्ट में क्या-क्या जानकारियां उपलब्ध रहेगी ?
विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अपने मार्कशीट में यह सारी जानकारी को अवश्य एक बार चेक कर लें कि कहीं कोई जानकारी गलत तो नहीं अगर है तो अपने स्कूल में जाकर कैसे की जानकारी अवश्य दें.
छात्र का नाम
रोल नंबर
परीक्षा कोड व केंद्र कोड
माता-पिता का नाम
जन्मतिथि
प्रत्येक विषय के अंक
कुल प्राप्तांक
पास/फेल की स्थिति
अगर किसी जानकारी में त्रुटि हो तो तुरंत अपने स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क करें। जिसके बाद सीबीएसई के तरफ से आपका जो गलत डिटेल्स आया है उसे ठीक कर के आपके फाइनल रिजल्ट में दे दिया जायेगा.
ऐसे करें CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक
रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले सीबीएसई की रिजल्ट वाली Official website results.cbse.nic.in पर जाएं।
Step 2: होम पेज पर आपको “CBSE Result 2025 Class 10th/12th” लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
CBSE 10th 12th result link page
Step 3:उप्पर Photo लाल रंग से जो मार्क किया हुआ है वही बिलकुल Same पेज खुलेगा फिर, अब अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) का चयन करें।
Step 4: Link पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा. जो की निचे दोनों कक्षाओ का दिया है जिसे देख कर आप समझ सकते है.
CBSE Result Page For Class 10th
CBSE Result Page For Class 10th 2025
CBSE Result Page For Class 12th
CBSE Result Page For Class 10th 2025
Step 5: Result Page में आपसे आपकी रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल कोड आदि जानकारी भरें को बोला जायेगा जो की उप्पर के दिए हुआ फ़ोटो में आप देख सकते है, जो जानकारी मांगी गयी है सही सही भरे।
Step 6: जाकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Step 7:रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट को कब किया जारी ?
सीबीएसई ने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी कर दिया है कक्षा दसवीं का रिजल्ट 12:00 जारी हुआ था वही कक्षा बारहवीं का रिजल्ट दोपहर 1:00 बजे जारी किया गया था.
अगर रिजल्ट में कोई गलती हो तो क्या करें?
अगर किसी छात्र की मार्कशीट में कोई गलती हो, तो उन्हें तुरंत अपने स्कूल के प्रिंसिपल या CBSE बोर्ड से संपर्क करना होगा जानकी सही करवाने के लिए.
CBSE रिजल्ट 2025 कहां से चेक करें?
छात्र cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, digilocker.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
सीबीएसई की तरफ से विद्यार्थियों का इंतजार फाइनली खत्म कर दिया गया है विद्यार्थी अब सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से देख पाएंगे. विद्यार्थियों को अगर रिजल्ट देखने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो विद्यार्थी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके इसकी जानकारी हमें दे सकते हैं विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने की हम पूरी प्रयास करेंगे. धन्यवाद !
Jharkhand Lab की ओर से सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं!
Hello, I am Vikash Kumar, the owner of this website from Jharkhand. I have been 5 years of experience 5 Year In Youtube and 4 Year in blogging. On this website, you will find blogs in various categories, including job postings, educational news, JAC Board All updates, Like Results, Model Paper, Syllabus, Results or Any kind of info related to the Jac Board, CBSE, JSSC, JPSC, Jharkhand Jobs. I have been blogging for the past four years and have explored multiple niches.If you wish to contact me, please reach out via contact@jharkhandlab.com.Thank you!