JAC 12th Time Table 2023, Download Inter Date sheet

JAC 12th Time Table 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड इंटर की परीक्षा 2023 में कराने जा रही है. इसे लेकर के जैक बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार महतो ने परीक्षा तिथि (Routine / Datesheet / Time Table) की घोषणा कर दी है. जिसके बारे में यहां पर विद्यार्थियों को पूरे विस्तार में जानकारी दी जाएगी. जैसे कि बोर्ड परीक्षा कब होगी एवं परीक्षा तिथि क्या है, परीक्षा कौन से Pattern में कराया जाएगा, किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं अन्य जानकारी भी दी जाएगी.

JAC 12th Time Table 2023
JAC 12th Time Table 2023

रांची:जैक बोर्ड इंटर की परीक्षा 2023 एक ही चरण में कराएगा. जिसे लेकर के जैक बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न का प्रारूप एवं अन्य जानकारी भी जारी कर दी है.

इसके अलावा जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने 3 जनवरी 2023 को परीक्षा के संभावित तिथि की भी घोषणा कर दी है. इसके साथ ही जैक बोर्ड ने प्रैक्टिकल एवं इंटरनल असेसमेंट का संभावित तिथि की भी घोषणा की है. जैक बोर्ड इंटर की परीक्षा मार्च 2023 होली के बाद कराएगा एवं Practical Exam / Imternal Assessment फरवरी 2023 के महीने में कराया जाएगा.

जैक बोर्ड इंटर की बोर्ड परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू कराई जा सकती है. विद्यार्थी  यह मान करके ही चलें की जैक बोर्ड इंटर के फाइनल बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. Also Check:JAC 10th Time Table 2023, Download Matric Date sheet

JAC 12th Time Table 2023 Details

Name of OrganisationJharkhand Academic Council Ranchi
CategoryJAC Board
Examination Name JAC Board Examination 2023
Class12th(Inter)
Exam Start Date 14th March 2023
Exam End Date05th April 2023
ShiftSecond Shift (02.00 Pm to 05.20 Pm)
Admit Card Available Date30-01-2023
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us
Join TelegramJoin Now
Join WhatsApp Join Now
Join InstagramJoin Now

JAC 12th Time Table कब करेगी Realese

जैक बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है परीक्षा कार्यक्रम 6 जनवरी 2023 को जारी हुआ है जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर के 05th April 2023 तक चलेगी.

जैक बोर्ड के विद्यार्थी मॉडल प्रश्न पत्र को भी जारी कर दिया गया है. एवं विद्यार्थियों का डेटशीट को भी जारी कर दिया गया है विद्यार्थी नीचे स्क्रॉल करके डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं, अगर डेटशीट को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो विद्यार्थी नीचे दिए गए हुए वीडियो को देख कर के डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं

How to download jac board time table.

जैक बोर्ड का टाइम टेबल कैसे करें डाउनलोड.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड इंटर कक्षा 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. 

  1. सबसे पहले जैक बोर्ड के विद्यार्थियों को जैक बोर्ड का ऑफिशल वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ को चेक करना चाहिए.
  2.  उसके बाद अगर वहां पर Time Table का लिंक दिया हुआ है तो वहां पर क्लिक कर कर वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं.
  3.  अगर जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक ना मिले तो विद्यार्थी हमारे वेबसाइट से भी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  4.  Routine जारी होने के बाद नीचे लिखो एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिससे आप Download कर सकते हैं.

JAC 12th Exam Datesheet 2023

JAC Intermediate Routing 2023

JAC.jharkhand.gov.in JAC Class 12th Time Table 2023

Day And DateStreamSubject (2:00 – 5:20 PM)
14.03.2023I.SC, I.A, I.ComVocational Subject
15.03.2023I.ACompulsory Core Language- Hindi”A”, Hindi “B” + Matribhasha & English “A”
16.03.2023I.A, I.Sc & I.ComCompulsory Core Language- Hindi”A”, Hindi “B” + Matribhasha & English “A”
17.03.2023I.A, I.SC, I.ComElective Language (Compulsory)– I.A & Additional Language- I.SC, I.Com
18.03.2023I.A, I.SC, I.ComMusic, Computer Science,
20.03.2032I.A, I.SC, I.ComEconomics, Anthropology
21.03.2023I.A
History
22.03.2023I.Sc, I.ComPhysics, Accountancy
23.03.2023I.AEconomics
24.03.2023I.A, I.Sc & I.ComGeology, Bussiness Studies, Psychology
25.03.2023I.A, I.Sc & I.Com
Biology (Botany+Zoology), Business Mathematics, Sociology
27.03.2023I.A, I.Sc & I.ComMathematics/Statistics
28.03.2023I.AGeography
29.03.2023I.A, I.Sc & I.ComChemistry, Entrepreneurship, Home Science
03.04.2023I.APolitical science
05.04.2023I.APhilosophy

How to download jac board model question paper

जैक बोर्ड मॉडल प्रश्न पत्र कैसे करें डाउनलोड

JAC Board का Model Question Paper डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले जैक के विद्यार्थियों को जाए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए जहां पर Model Paper पत्र का लिंक दिया हुआ रहता जहां से विद्यार्थियों से डाउनलोड कर सकते हैं.
  •  अगर विद्यार्थियों को वहां पर लिंक ना मिले तो विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Model Paper पत्र जारी होते ही लिंक एक्टिवेट कर दिया जाता है एवं विद्यार्थियों से Downlaod कर सकते हैं.

How is the exam pattern of jac board

जैक बोर्ड का परीक्षा पैटर्न कैसा है

झारखंड बोर्ड ने इस बार इंटर और इंटर की परीक्षा एक ही बार कराने का फैसला लिया है जिसमें विद्यार्थियों को 40-35 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं 40-35 अंक के सब्जेक्ट प्रश्न पूछे जाएंगे.

जिसमें 40-35 अंक के और जो ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे उसे विद्यार्थियों को OMR सीट पर लिखना होगा एवं जो 40-35 सब्जेक्ट प्रसन्न रहेंगे उसे विद्यार्थियों को आंसर बुक पर करना होगा. विद्यार्थियों का भी मॉडल प्रश्न पत्र इसी आधार पर जारी किया  गया है इसलिए विद्यार्थी अपना मॉडल प्रश्न पत्र को जरूर से हल करके परीक्षा में जाएं.

JAC 12th Practical And Internal Assessment Exam कब होगा?

JAC board प्रैक्टिकल की परीक्षा फरवरी के महीने में कराएगा जहां पर विद्यार्थियों की 20(Practical)-30(Non-Practical) नंबर की Practical एवं इंटरनल असेसमेंट(Ineternal Assessment) की परीक्षा कराई जाएगी.यह परीक्षा 7 फरवरी 2023 से लेकर के 4 मार्च 2023 तक 2 पालियो में आयोजित कराई जाएगी

JAC 12वीं बोर्ड Exam 2023 से संबंधित Important जानकारी

  • JAC इस बार एक टर्म में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है|
  • JAC 12वीं कि वार्षिक परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित करने जा रहा है|
  • 12th बोर्ड का Online Admit Card एग्जाम से 1 महीने पहले से डाउनलोड शुरू होगा|
  • 12 बोर्ड का प्रैक्टिकल एग्जाम February 2023 में विद्यालय द्वारा कराया जाएगा|
  • कोविड-19 के कारण जैसे इस बार की परीक्षा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार करने जा रहा है जिसके लिए छात्रों के बीच सामाजिक दूरी एवं परीक्षा केंद्रों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है|
  • JAC ने निर्देश दिया है कि सभी छात्र परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें|
  • Qustion पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएंगे|
  • बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश करना वंचित है|
  • 12th बोर्ड 2023 परीक्षा का रिजल्ट जुलाई तक जा रही करने का संभावना है|
Download PDF 2023Click Here
5 Set Model paper(Koderma)Click Herenew icon
SyllabusClick Here
Exam Pattern(Blue Print)Click Here
Model PaperClick Here

About JAC Board

Jharkhand Academic Council Ranchi,[JAC Board] (JAC के रूप में संक्षिप्त), एक राज्य सरकार की एजेंसी है जो भारत के झारखंड राज्य में Academic प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों सहित सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की निगरानी के लिए एजेंसी में संशोधन किया गया है। इसकी स्थापना झारखंड सरकार द्वारा राज्य विधानमंडल और राज्यपाल द्वारा Jharkhand Academic Council Act, 2003  के अधिनियमन के बाद की गई थी। जेएसी का गठन मुख्य रूप से सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों (जेएसी से संबद्ध) के साथ पंजीकृत उम्मीदवारों की इंटरमीडिएट, माध्यमिक और मदरसा स्तर की परीक्षा आयोजित करने के लिए किया गया था। डॉ. अनिल कुमार महतो को 10 दिसंबर 2021 को JAC के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।….Read More

www.jac.nic.in 2023 / www.jac.jharkhand.gov.in 2023 class 12

JAC Board कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू कराई जाएगी

jac 12th result 2023

जैक बोर्ड इंटर की परीक्षा 2023 मार्च में कराई जाएगी जिसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन होगा एवं संभावना है कि इंटर की बोर्ड परीक्षा का Result जून और जुलाई 2023 तक में जारी कर दिया जाएगा.

JAC 12th Time Table 2023 Kaise Kare Download?

जैक बोर्ड की परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद लिंक को एक्टिवेट कर दिया गया है आप यहां से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.

JAC Board Official Website

https://jac.jharkhand.gov.in/jac/

How Can Download JAC 12th Exam Routine 2023

चरण 1. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट URL/LINK:- www.jac.jharkhand.gov.in
चरण 3. मेनू बार में परीक्षा लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4. इसके बाद एग्जामिनेशन प्रोग्राम पर क्लिक करें
स्टेप 5. एक नया पेज खुलेगा
स्टेप 6. परीक्षा पर क्लिक करें। कक्षा 10 और 12 वीं 2023 के लिए कार्यक्रम
चरण 7. JAC कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2023 डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

What is the Passing Marks of JAC Class 10th Examination 2023?

JAC कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।अगर आप हर विषय में 33 प्रतिशत नहीं लाते हैं तो आपको परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा यानि कि आपका रिजल्ट फेल आएगा.

Google NewsClick Here
Telegram Click Here
Whatsapp Click Here
Conclusion –

उम्मीद करते हैं या आर्टिकल(JAC 12th Time Table 2023)आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment