What is period? पीरियडस होता क्या है?

क्यों भेदभाव होता है जब लड़की पीरियड्स( What is period? ) से जाती है, कभी मंदिर कभी रसोई से दूर बैठाई जाती है,, छुआछुत की दीवारे भी ऊँची उठ जाती है, और ही औरत का सम्मान घटाती है भेदभाव का एक नया नज़रिया ये सबको बतलाती है। मानता हु समाज की मानसिकता थोड़ी ओछी है, पर पीरियड्स (Menstrual Cycle) प्राकृतिक है, शरीर की संरचना का एक हिस्सा है पीरियड्स होना अच्छा है।
Recommend:
- JAC Board Results 2022: जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की रिजल्ट जारी करने की तैयारी सचिव
- New Virus Atteck After Corona US Uk ANd India Be Alert
अकेली पूरे दिन घर में रहे और शाम को पति आकर बोलता है तो कहती हैं में बिल्कुल ठीक हूँ!औरतों का कठिन से कठिनसमय में हमेशा साथ देना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।औरत ही जगत जननी है, और आगे पढ़ें पूरा संसार है, न समझ सकूँ दर्द तुम्हारा तो मुझ पर धिकार है,पीरियड्स का दर्द शायद मैं न लिख पाऊँगा पर इतना लिखना चाहता हु, तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है, तू चुप चाप तो तड़पती मचलती है, ये दर्द मैं महसूस न कर पाऊं, पर मैं एक बेटा हु, भाई हु, दोस्त हु, अपना हर फ़र्ज़ निभाऊंगा, बेशक तकलीफ तुम्हारी हो, मैं साथ निभाऊंगा, मत छुपा दर्द को अपने, शर्म से तू नाता तोड़,नेचुरल है पीरियड्स हँस के अब सब से बोल |

खूब मस्ती करने वाली लड़की भी महीने के कुछ दिनो के लिए मुरझा जाती है, आहे भर तड़प तड़प कर भी अपना दर्द छुपाती थी, पेट में दर्द है मामूली सा सबको यही बताती थी, हम से तो ना कह पाती थी पर झूठी हँसी हँस जाती थी, चार पांच दिन के लिए एक प्यारी,सी हँसी खो जाती थी, मस्ती मजाक करने वाली | डरी-सहमी सी हो जाती है, बार बार खुद को देख, और की नज़रो से बचाती है, कोई पूछ ले तो कहने में शर्माती है, “पीरियड्स है” इतना भी न बोल पाती थी.
यह पोस्ट किसी की भावना दुखाने के लिए नही है, अगर आप में इन सात बातों में से कोई बात हैं तो उसे छोड़ दिजीए । पोस्ट पसंद आए तो कमेंट में Yes जरूर लिखें
Join Us On Telegram | Click Here |
Follow Us On Yotube | Click Here |
Join Us On Google News | Click Here |