JSSC ने जारी किए परीक्षा की तिथि

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी (JSSC)ने 20 मार्च 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की परीक्षा बहुत ही जल्द कराई जाएगी एवं इसकी परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है.

जिन्होंने भी आवेदन किया था उनका एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है एवं परीक्षा जो है वह 27 अप्रैल 2024 को कराया जाएगा एवं एडमिट कार्ड 24 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा.

JSSC-Primary Teacher admit card and exam date 2024
JSSC-Primary Teacher admit card and exam date 2024

JSSC Primary teacher Exam And Notification 2024

झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JPSTAACCE-2023) अन्तर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 01 से 05) पद हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 27.04. 2024 से राँची, बोकारो, धनबाद एवं पूर्वी सिंहभूम अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा अन्तर्गत पत्र 01 तथा पत्र 02 एवं 03 का प्रवेश पत्र अलग-अलग निर्गत किया जाएगा। पत्र 01 का प्रवेश पत्र दिनांक 24.04.2024 से तथा पत्र 02 एवं 03 का प्रवेश पत्र दिनांक 29.04.2024 से आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा।

पत्र 01 में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का पत्र 02 एवं 03 प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।

Also Read:

JSSC-Important Link

NotificationDownload
Admit CardComing soon
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment