रिजल्ट खतरे में,JAC Board: रामगढ़ के बाद बोकारो में शिक्षको ने मैट्रिक इंटर की काँपी जाँचने से किया इंकार

Facebook
WhatsApp
Telegram

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक(JAC Board) शिक्षक लगातार मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे कि मैट्रिक और इंटर की कॉपी का मूल्यांकन बाधित हो रहा है जाने क्या है पूरी न्यूज़.

jac-board-news
jac-board-news

शिक्षक एक दिन में 70 कॉपियों के मूल्यांकन का कर रहे विरोध
रांची:मैट्रिक-इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 13 मई से शुरू हो चुका है। शिक्षकों को हर दिन 70 कॉपियों का मूल्यांकन करने को कहा गया है, लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा है। कई मूल्यांकन केंद्रों पर इसका विरोध भी हो रहा है। रामगढ़ और बोकारो में रविवार को मूल्यांकन कार्य बाधित रहा। परीक्षकों का आरोप है कि इस पर लिखित परीक्षा आधे अंक के हुए थे, इस वजह से जैक ने एक दिन में कॉपियों का मूल्यांकन करने की संख्या को दोगुनी से ज्यादा कर दी है।

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में अंक(JAC Board 10th 12th Results 2022) तो आधे किए गए थे, लेकिन प्रश्नों की संख्या आधी नहीं की गई थी। पूर्व में पूरे अंक से पूछे जाने वाले सवालों से मात्र दो से चार प्रश्न ही कम पूछे गए थे। ऐसे में पहले जहां तीस कॉपियों का मूल्यांकन होता था, वहीं इस बार 70 कॉपियों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई है। अगर एक परीक्षक को पूरे 350 कॉपी मूल्यांकन के लिए मिलते हैं तो उन्हें एक दिन में 70 कॉपी के आधार पर पांच दिन का ही होल्टेज का भुगतान होगा। अगर परीक्षक पांच दिन में इतनी कॉपियां नहीं जांच पाते हैं और छठे या सातवें दिन जांचते हैं तो उन्हें होल्टेज का भुगतान नहीं होगा।

कॉपियों के मूल्यांकन में राशि भी आधी की गई है। मैट्रिक में 80 अंक की उत्तरपुस्तिका के में प्रति कॉपी 16 रुपये की दर से भुगतान होता था, इस बार घटाकर आठ रुपये किया गया है। वहीं, इंटरमें भी 80 अंक की कॉपी के मूल्यांकन में 20 रुपये दिये जाते थे, इस बार 10 रुपये किया गया है। बता दें मैट्रिक इंटर की 50 अंक या उससे अधिक की परीक्षा की कॉपी जांच में 16 व 20 प्रति उत्तर पुस्तिका भुगतान होता है। वही 50 अंक से कम में आधी हो जाती थी।

Recommended

काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन करेंगे परीक्षक

झारखंड +2 शिक्षक संघ के आह्वान पर इंटरमीडिएट के परीक्षा सोमवार को काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन कार्य करेंगे। साथी दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रखेंगे। संघ की ऑनलाइन हुई बैठक में जैक के प्रति रोष प्रकट किया गया। जैक द्वारा इसमें सुधार नहीं करने पर चरणबद्ध तरीके से विरोध दर्ज कराया जाएगा।

Watch VideoClick Here
Join Us On telegramClick Here
Subscribe Us On YoutubeClick Here
Follow Us On Google NewsClick Here

Leave a Comment