JAC Board Exam 2022 News Today:झारखंड अकादमी काउंसिल रांची जैक के सचिव महिप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्कूल के सभागार में प्राचार्यो के साथ मीटिंग हुई थी,जिसमें बहुत सारे फैसला सुनाया है ,साथ ही विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर के आई है.

रांची | जैक के 10 वीं और 12 वीं बोर्ड का प्रैक्टिकल एग्जाम मुख्य परीक्षा से पहले लिया जा सकता है । थ्योरी परीक्षा मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकती है । यह चर्चा शनिवार को जिला स्कूल में आयोजित बैठक में हुई । हाई और प्लस टू स्कूलों के प्राचार्यो जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की , जिसमें उन्होंने प्राचार्यों को परीक्षा के आयोजन और फॉर्मेट के संबंध में जानकारी दी । बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग भी मौजूद थे । बैठक में बताया गया कि मुख्य परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने संभावना है । ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षा होली से पहले शुरू हो सकती है , क्योंकि पूर्व में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 20 दिनों में ली गई हैं और होली 18 और 19 मार्च को है । समय कम होने के कारण होली से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो सकते हैं । बैठक में बताया गया कि टर्म – वन और टर्म – टू परीक्षा एक साथ ली जाएगी । परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी । इसमें 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा । सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर टर्म – वन परीक्षा मल्टीपल च्वाइस आधारित होगी , जो ओएमआर शीट पर ली जाएगी । वहीं टर्म – टू की परीक्षा लिखित होगी । बताया गया कि दोनों टर्म में प्रैक्टिकल आधारित विषयों की लिखित परीक्षा 35-35 अंक की होगी और 15-15 प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी । इसी तरह बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों की परीक्षा 40 40 अंक की होगी । 10-10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा । Check Here: JAC Board Syllabus 2022
Also Check:
- JAC Board Exam 2022 Datesheet
- JAC 10th Practical Exam Date 2022
- JAC 12th Practical Exam Date 2022
- For More Update(Must Check)
- Wipro Big Recruitment for Freshers 2022
- Top 10 Highest Paying Jobs In India.
- Earn Money Online Playing Game In 2022
मॉडल पेपर के अनुसार कराएं तैयारी :
जैक सचिव ने प्राचार्यों को जैक द्वारा जारी मॉडल पेपर(Model Paper) के अनुसार बच्चों की तैयारी कराने का निर्देश दिया । न्होंने बताया कि को परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्नों का फॉर्मेट स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए । इसलिए उसी के अनुसार तैयारी कराई जानी चाहिए । इसके अलावा बैठक में समग्र शिक्षा परियोजना के तहत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और प्राचार्यों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए ।
जैक:मुख्य परीक्षा से पहले हो सकता है प्रैक्टिकल पोर्टल पर अपलोड करना है अंक समीक्षा बैठक प्राचार्यों को महीप सिंह ने बताया कि इंटरनल एसेसमेंट और प्रैक्टिकल के मार्क्स जैक(JAC Board) के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे । साथ ही हार्डकॉपी जैक कार्यालय में जमा करनी है । इसके लिए परीक्षा के दौरान जैक की ओर से पोर्टल खोला जाएगा । प्रैक्टिकल परीक्षा मैट्रिक – इंटर परीक्षा
Join US:
Join US On Telegram | Click Here |
Follow Us Youtube | Click Here |
जैक के पोर्टल पर अपलोड करना है अंक
प्राचार्यों को महीप सिंह ने बताया कि इंटरनल एसेसमेंट और प्रैक्टिकल के मार्क्स जैक के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे । साथ ही हार्डकॉपी जैक कार्यालय में जमा करनी है । इसके लिए परीक्षा के दौरान जैक की ओर से पोर्टल खोला जाएगा । प्रैक्टिकल परीक्षा मूल्यांकन कार्य मार्च के आखिरी सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा । बताया गया कि जून में फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा । जून ही आठवीं , नौवीं और 11 वीं की परीक्षाएं होंगी ।
विद्यार्थियों को हर स्टेप पर मिलेगा नंबर
जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए अब नये सिरे से प्रश्न पत्र तैयार किया जा रहा है,ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का मॉडल प्रश्न पत्र और सब्जेक्टिव प्रश्नों का भी मॉडल प्रश्न पत्र को अच्छे से तैयारी कराने को कहा गया है . शिक्षकों को नये रूप में प्रश्न पत्र के आधार पर मूल्यांकन (Step Marking)करने का निर्देश दिया गया है .