---Advertisement---

Marwari College Ranchi Class 11th Admissions 2025 [ Apply Now ]

Marwari College Ranchi Class 11th Admissions 2025: मारवाड़ी कॉलेज रांची में कक्षा ग्यारहवीं (Science, Commerce, Arts) के नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो चुका है जो कि विद्यार्थी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, जो विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज रांची में नामांकन के लिए इच्छुक हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको पूरी जानकारी मिलेगी

Marwari College Ranchi Class 11th Admissions 2025
Marwari College Ranchi Class 11th Admissions 2025

Marwari College Ranchi Class 11th Admissions 2025

मारवाड़ी कॉलेज रांची (Marwari College Ranchi ) में नए सेशन का नामांकन के लिए फॉर्म ऑनलाइन भर आना शुरू हो गया सभी छात्र ध्यान देंगे जो भी कक्षा 10वीं से कक्षा ग्यारहवीं में गये है और वह सोच रहे हैं कि हम मारवाड़ी कॉलेज रांची में अपना नामांकन करवाये तो सबसे पहले आपको मारवाड़ी कॉलेज रांची में नामांकन के लिए वहां का एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का पैसा देना होगा.

उसके बाद आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स जो भी मांगे जाएंगे सारे के सारे देने होंगे फिर आपका जैसे ही आपका सिलेक्शन लिस्ट आएगा या फिर मेरिट लिस्ट आएगा.उसके बेसिस पर कटऑफ तैयार किया जाएगा फिर आपका सिलेक्शन लिस्ट आएगा सिलेक्शन लिस्ट मगर आपका नाम है तो आपका एडमिशन जरूर हो जाएगा और मारवाड़ी कॉलेज में अक्सर देखे गए हैं कि 4 से 5 सिलेक्शन लिस्ट आते हैं और उम्मीद है कि ज्यादा ज्यादा बच्चों का नामांकन हो जाएगा | सिलेक्शन लिस्ट में अगर नाम आता है तभी आपका वहां पर नामांकन होगा अन्यथा नहीं होगा।

सबसे पहले आपको वहां पर अपना एक अकाउंट बनाना  होगा अकाउंट  बनने के बाद आपको अपने कुछ जानकारी देने होंगे आप जैसे ही सारे दे दोगे उस बात को पेमेंट करनी होगी पेमेंट करने मत आपसे डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे आपके फोटो सिग्नेचर आपका 10th का मार्कशीट जाति प्रमाण पत्र( Cast Certificate) , स्थानीय प्रमाण पत्र (Resistance Certificate) आए प्रमाण पत्र(Income Certificate) ,यह सारी चीजें मांगी जाएंगी और अगर आपके पास जाति नहीं है तो आप जनरल के थ्रू फॉर्म भर सकते हैं और बाद में आप उसे सही करवा सकते हैं और हो आप जब जनरल से फॉर्म भरेंगे तो आपको ज्यादा पैसा पे करना होगा उनको और जनरल  मैं जो बच्चे हैं उन्हें किसी भी तरह का जाति प्रमाण पत्र नहीं देना होगा आपको सिर्फ और सिर्फ स्थानीय और आय प्रमाण पत्र देना होगा ।

Documents

1) 10th Marksheet 

2) Admit Card 

3) Caste Certificate( Only For SC, ST, OBC) 

4) Residential certificate 

5) Income Certificate 

6) Photo and Signature 

7) Migration(Orignal) During Admission 

8)TC/CLC(Orignal) During Admission 

Follow Five Simple Steps to Pay Fee Online

  • Step-1 (Registration)
  • Step-2 (Pay Fee, Online Payment/E-Challan)
  • Step-3 (Fill Application Form)
  • Step-4 (Upload Photograph/Documents)
  • Step-5 (Print Confirmation Page/Payment Receipt/Admit Card)
  • After filling up the on-line form, verify all details and submit the form online.

Online Application Form Fee

CourseCategoryIntermediate
I.A.ALLUpdating Soon
I.Sc.ALLUpdating Soon
I.Com.ALLUpdating Soon
Marwari College Ranchi Intermediate Official Website
Form Available Now! Soon
Intermediate Section (For 11th)Apply Now

Dates

Starting DateSoon
Last DateSoon

Conclusion

Through this article, we have told that all the students who want to get enrolled in Marwari College Ranchi in 2025, be it in class 11 in Science, Commerce or Arts, all those students can get admission, complete information about admission is given here, if you need any kind of help or suggestion, then you can tell in the comment box below. Thank you !

Vikash Kumar

Hello, I am Vikash Kumar, the owner of this website from Jharkhand. I have over three years of experience in blogging. On this website, you will find blogs in various categories, including job postings, educational news, JAC Board All updates, Like Results, Model Paper or Any kind of info related to the Jac Board, CBSE, JSSC, JPSC, Jharkhand Jobs I have been blogging for the past four years and have explored multiple niches. If you wish to contact me, please reach out via jharkhandlab3@gmail.com. Thank you!

Know about the Author

Leave a Comment