JSSC नगर पालिका सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पांच केन्द्रों की परीक्षाएं हुई रद्द,जाने कौन कौन से है वे परीक्षा केन्द्र

JSSC ने नगर पालिका प्रतियोगिता परीक्षा के पांच परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है अभ्यर्थी यहां पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि कौन-कौन सी परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा को रद्द की गई है.

JSSC 6
JSSC नगर पालिका सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पांच केन्द्रों की परीक्षाएं हुई रद्द,जाने कौन कौन से है वे परीक्षा केन्द्र

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 29 अक्तूबर को आयोजित नगरपालिका सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पांच परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी है। आयोग ने माना है कि पांच केंद्रों की कुछ पालियों की परीक्षा में कुछ प्रश्न पत्रों के मुद्रण में त्रुटियां होने और परीक्षा सामग्री कम होने की सूचना मिली है।

इस आधार पर इन केंद्रों की कुछ पालियों की परीक्षा रद्द किया जा रहा है। आयोग ने इन केंद्रों की संबंधित पाली की परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है। आयोग ने रांची के संत पॉल कॉलेज में के परीक्षा केंद्र की तृतीय पाली में आयोजित गणित व सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा व संत थॉमस स्कूल रांची में तृतीय पाली में आयोजित अर्थशास्त्रत्त् को सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द किया है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

वहीं, जमशेदपुर के रैली व्यू स्कूल और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में द्वितीय पाली में आयोजित नागपुरी विषय के साथ-साथ धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल अलकुसा में प्रथम पाली में आयोजित भाषा ज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द किया गया है। इन परीक्षा केंद्रो में कुल 790 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सूचना जारी कर दी है। जेएसएससी ने स्पष्ट किया है कि पांच परीक्षा केंद्रों में कुछ पालियों में प्रश्नपत्रों में मुद्रण त्रुटियां होने और कुछ सीलबंद प्रश्नपत्रों के पैकेट में उनके इंडिविजुअल प्रश्नपत्र में पेपर-सील न होने या क्षतिग्रस्त होने, एक परीक्षा केंद्र पर एक पाली में एक उत्तर-पुस्तिका कम होने की सूचना मिली है।

Also Read:

JEE Main Registration Date 2024 Session 1 [ Check Now ]
JSSC आज जारी किया बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस सभी अभ्यर्थी ध्यान दें
JSSC के तरफ से आए आज के 2 बड़े अपडेट,अभ्यर्थियों को दो बड़े झटके

इस परीक्षा में मुद्रण त्रुटि वाले प्रश्नपत्रों व इंडिविजुअल प्रश्नपत्रों का और पेपर-सील क्षतिग्रस्त पाई गई प्रश्न-पुस्तिकाओं को संरक्षित रखते हुए सीलबंद बफर पैकेट से प्रतिस्थानी प्रश्नपत्र निकालकर संबंधित परीक्षार्थी की परीक्षा ली गई है, जो नियमानुसार है। फिर भी किसी संशय की संभावना को खत्म करने के लिए इन केंद्रों पर संबंधित पाली की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

JSSC Notification Link

Mobile APPDownload
🔔Notice Notice-I
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment