JSSC ने जारी किया लैब असिस्टेंट का रिजल्ट एवं बुलाया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभी देखे लिस्ट

JSSC ने झारखंड लैब असिस्टेंट का फाइनल रिजल्ट 21 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया है जिसमें कुल 802 अभ्यर्थियों को अभी काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है इस काउंसलिंग में अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे अभ्यार्थी यहां से जान सकेंगे कि आखिरकार क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.अभ्यार्थी चयन लिस्ट को देखने के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य डाउनलोड कर ले जिसमें अभ्यार्थियों का रोल नंबर दिया गया है जिससे विद्यार्थी अपना रोल नंबर मिला सकते हैं.

JSSC Exam Date Admit Card 1
JSSC ने जारी किया लैब असिस्टेंट का रिजल्ट एवं बुलाया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभी देखे लिस्ट

झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के आधार पर अल्प सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जाँच का कार्यक्रम आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, राँची में दिनांक 31.10.2023 से दिनांक 02.11.2023 तक निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार दो पालियों में होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन् 01:30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन् 02:30 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक होगी। दोनों पालियों के अभ्यर्थी जाँच शुरू होने से एक घण्टा पहले जाँच स्थल पर निश्चित रूप से पहुँच जाएँ ।

2.अभ्यर्थी जाँच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एक स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित हों। प्रमाण पत्रों की जाँच में उपस्थित नहीं होने तथा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है। अभ्यर्थी वांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति नीचे दिए गए क्रम में जाँच हेतु लेकर आना सुनिश्चित करेंगें:-
i) परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र
ii) शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र ( अंक पत्र सहित ) :-
क) मैट्रिक / 10वीं
ख) इण्टरमीडिएट / 10+2
ग) स्नातक
iii) आरक्षण एवं स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
क) जाति / आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र ख) स्थानीयता प्रमाण पत्र
(iv) खेलकूद कोटा आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) v) द्विव्यांगता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
vi) भूतपूर्व सैनिक होने से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

3.दिनांक 31.10.2023 से दिनांक 02.11.2023 तक निर्धारित प्रमाण पत्रों के जाँच कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थी दिनांक 03.11.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से 04:00 बजे अपराहन तक अपने प्रमाण पत्रों की जाँच करा सकते हैं। उक्त तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इसके अतिरिक्त कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी।

4.अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए आमंत्रित किया जाना उम्मीदवार का अंतिम चयन नहीं है। आयोग आवश्यकतानुसार रिक्ति के परिपेक्ष्य में इस सूची में अंकित अनुक्रमांक से भिन्न अन्य अभ्यर्थियों को भी प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु आमंत्रित कर सकता है।

5. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि नियमित अंतराल पर वे आयोग के वेबसाईट को अवश्य देखें।

JSSC lab assistant result 2023

🔻Download Examination Result (Document Verification)Download
🔻Download Answer KeyDownload
🌐Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment