JSSC CGL Important Exam Update,सभी अभियार्थी ध्यान दे

झारखंड कर्मचारी चयन (JSSC) आयोग ने झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आयोजन को लेकर के बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है. जिसे JSSC CGL की परीक्षा जो भी अभ्यर्थी देना चाहते हैं. वह अवश्य इस नोटिफिकेशन के बारे में जाने.

JSSC CGL Important Exam Update
JSSC CGL Important Exam Update

निदेशानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि आयोग द्वारा विषयांकित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-28.01.2024 एवं दिनांक-04.02.2024 को तीन पालियों में झारखण्ड के सभी जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

  1. परीक्षा के सफल संचालन हेतु आयोग के नामकुम, राँची अवस्थित कार्यालय में दिनांक 05.01. 2024 को पूर्वाहन् 12:30 बजे सभी जिले के नोडल पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई है।
  2. परीक्षा के पूर्व निर्धारित तिथियों यथा 16.12.2023 एवं 17.12.2023 को परीक्षा के आयोजन के निमित्त राज्य के सभी जिलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का चयन कर आयोग को सीट मैट्रिक्स उपलब्ध कराया जा चुका है। उपलब्ध सीट मैट्रिक्स के आधार पर विषयांकित परीक्षा का दिनांक 28.01.2024 एवं 04.02.2024 को तीन पालियों में आयोजन हेतु दिनांक 24.12.2023 तक सहमति संसूचित करने का अनुरोध आयोग कार्यालय के पत्रांक 2507 दिनांक 16.12.2023 द्वारा सभी जिलों से किया गया था। अबतक लातेहार, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, सिमडेगा, गिरिडीह, गोड्डा, लोहरदगा, देवघर एवं सरायकेला-खरसांवा जिला से सहमति संसूचित नहीं की गई है।
    राँची जिला द्वारा दिनांक-28.01.2024 एवं दिनांक 04.02.2024 को परीक्षा के आयोजन के निमित्त 64 विद्यालय/महाविद्यालय से प्राप्त कुल 29,522 हजार अभ्यर्थियों हेतु सीट मैट्रिक्स पर सहगति संसूचित की गई है, जबकि परीक्षा के पूर्व निर्धारित तिथियों यथा 16.12.2023 एवं 17.12.2023 को परीक्षा के आयोजन के लिए कुल 143 शैक्षणिक संस्थानों के अन्तर्गत कुल 59,648 हजार अभ्यर्थियों हेतु सीट मैट्रिक्स आयोग को उपलब्ध कराया गया था।
    अतः अनुरोध है कि संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराए गए सीट मैट्रिक्स के आधार पर विषयांकित परीक्षा का दिनांक-28.01.2024 एवं 04.02.2024 को तीन पालियों में आयोजन करने के निमित सहमति संसूचन पत्र के साथ अपर समाहर्त्ता स्तर के किसी पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर नामित करते हुए प्राधिकृत नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त आहूत बैठक में भाग लेने हेतु निदेश देने की कृपा की जाय।

Also Check,

JSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन 10वीं 12वीं पास अभ्यर्थी सकते हैं आवेदन
JSSC की ये परीक्षा को किया जायेगा स्थगित
Jharkhand MGNREGA Vacancy 2023-24 Latehar District [ Apply Now ]
Jharkhand Paramedical Vacancy 2024 [ Apply Now ]
KGBV Teachers Vacancy 2024 Sahibganj District [ Apply Now ]

JSSC CGL Exam Notice

image 5
JSSC CGL Important Exam Update,सभी अभियार्थी ध्यान दे

Important Links – JSSC CGL Exam 2024

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now
💡Download NoticeClick Herenew icon
📄Exam date NoticeDownload
🌐Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment