Jharkhand News : सभी स्कूल झारखण्ड में अगले आदेश तक बंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhand News Schools Closed: झारखण्ड के शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने यह जारी किया है कि झारखंड में चलने वाले सभी स्कूल में कक्षा आठवीं की पढ़ाई अगले आदेश तक स्थगित करने की घोषणा की है। यह निर्देश 30 अप्रैल के प्रभाव को देखते हुए अगले आदेश तक स्थगित रहेगा।

Jharkhand News : सभी स्कूल झारखण्ड में अगले आदेश तक बंद
Jharkhand News : सभी स्कूल झारखण्ड में अगले आदेश तक बंद

Jharkhand News

Jharkhand Latest News : शिक्षा सचिव ने आदेश में कहा कि झारखंड में अत्यधिक गर्मी एवं लू से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका है। इसे ध्यान मे रखते हुए झारखंड राज्य के संचालित सभी कोटि के सरकारी / गैर सरकारी एवं निजी स्कूलों मे कक्षा Nursery से Class 8th तक सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. यानी की Jharkhand Summer Vacation class 8 तक के बच्चों के लिए घोषित कर दिया गया है।

Jharkhand के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) School के Teachers एवं Staff पर यह आदेश लागू नहीं होगा। Teachers/Staffs के लिए देर से ग्रीष्मावकाश के लिए अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा। सभी School मे Teacher और Staff को regular school की निर्धारित अवधि में विद्यालय में उपस्थित होकर कुछ कार्यों को सुनिश्चित करेंगे।

Jharkhand के शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने आदेश मे कहा कि आवासीय School मे Class 9th से आगे की classes का class सुबह 7 बजे से 11:30 am तक सभी Classes चलाये जाएंगे । इस दौरान School की सभी गतिविधियां जैसे कि प्रार्थना , खेल कूद और और outdoor के सारी गतिविधियो को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।

Jharkhand के स्कूलों में कार्य कुछ इस प्रकार से होंगें

  • कक्षा 1 से 7 तक के वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परीक्षाफल प्रकाशन, रिर्पोट कार्ड की तैयारी, छात्रवार विद्यार्थियों के प्राप्तांक को ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाईन प्रविष्टि करने का कार्य पूर्ण करेंगे।
  • यू-डाईस प्लस में विद्यार्थियों के आंकड़ों की शत्-प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करेंगे।
  • विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की Cataloging करते हुए इसे संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।
  • विद्यालय के सभी प्रकार के पंजी, बैंक पासबुक, कैशबुक इत्यादि का अद्यतन संधारण करेंगे।
  • शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन का कार्य करेंगे।
  • शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए कक्षावार एवं विषयवार पाठ्य योजना तथा संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण करेंगे।
  • सभी शिक्षक अपने क्षमता निर्माण हेतु J-Guruji Application में स्वयं को पंजीकृत कराते हुए उस पर उपलब्ध Video Contents का अवलोकन करेंगे।
  • सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भाँति यथावत् संचालित रहेंगे।
  • कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य Outdoor गतिविधियाँ संचालित नहीं की जाएगी।

यह आदेश दिनांक 30.04.2024 के प्रभाव से अगले आदेश तक लागू रहेगा।

Important Links

Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

Leave a Comment