JAC मैट्रिक एवं इंटर के बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में एक बार फिर से किया बदलाव, OMR पर नहीं होगी परीक्षा

JAC Board 10th 12th New Exam Pattern 2024 And 2025 As Well: जैक बोर्ड ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया है जो विद्यार्थी 2024 में मैट्रिक एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा देंगे उनके पैटर्न में भी बदलाव किया गया है एवं जो विद्यार्थी 2025 में बोर्ड परीक्षा देंगे उन सभी विद्यार्थियों की भी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है I

JAC New Pattern
JAC मैट्रिक एवं इंटर के बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में एक बार फिर से किया बदलाव, OMR पर नहीं होगी परीक्षा

JAC Board 10th 12th New Exam Pattern 2024: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की 2024 और 2025 में होने वाली परीक्षा में बदलाव कर दिया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर अलग-अलग नहीं होंगी। ये परीक्षाएं सिर्फ उत्तरपुस्तिका पर होंगी। ऑब्जेक्टिव सवाल के उत्तर भी छात्र-छात्राओं को उत्तरपुस्तिका पर ही लिखने होंगे। राज्य सरकार ने मैट्रिक व इंटर में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के अंक और सवालों की संख्या में कटौती कर दी है, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्नों के अंकों व प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।

2024 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 30 फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे, जबकि 50 फीसदी अंक के प्रश्न लघु व दीर्घ उत्तरीय रहेंगे। बचे 20 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिये जाएंगे। वहीं, 2025 की परीक्षा में 20 फीसदी अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे और 60 फीसदी अंक के सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। 20 फीसदी अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इसका निर्देश दे दिया है। 2022 और 2023 तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 40-40 प्रतिशत अंकों के आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे, जबकि 40-40 फीसदी अंकों की सब्जेक्टिव परीक्षा हुई थी। वहीं, 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन हुआ था।

Also Read:

जैक बोर्ड कक्षा 8वीं 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जारी हुआ गैस पेपर यहीं से आएगा प्रश्न

2024 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं में 2023 की अपेक्षा ऑब्जेक्टिव सवाल में 10 अंक की कटौती और सब्जेक्टिव प्रश्न में 10 अंक की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं, 2025 में भी ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 10 अंक की और कटौती की जाएगी, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्न में 10 अंक की बढ़ोतरी की जाएगी। सीबीएसई की तर्ज पर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।

सीबीएसई भी 20 अंकों का ऑब्जेक्टिव, 60 अंकों का सब्जेक्टिव और 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन कर रहा है.

JAC नए पैटर्न पर जारी करेगा मॉडल प्रश्न पत्र

मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बदलाव किया गया है। अब ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी। 2024 में 30 अंक के ऑब्जेक्टिव व 50 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। 2025 में 20 अंक के ऑब्जेक्टिव और 60 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे।-डॉ अनिल महतो, अध्यक्ष, जैक

● शिक्षा सचिव ने जैक को बदलाव का दिया है निर्देश

जैक परीक्षा पैटर्न में हो रहे बदलाव के आधार पर ही मॉडल प्रश्न पत्र और उसके उत्तर जारी करेगा। अगले महीने से मॉडल प्रश्न पत्र जारी होंगे। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा पद्धति की जानकारी मिलेगी। सब्जेक्टिव में कितने प्रश्न बढ़ेंगे, उसके आधार पर वे तैयारी कर सकेंगे। जैक ने पूर्व में ही परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। छह से 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निर्धारित हैं। जैक संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। दोनों पालियों में ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका के लिए निर्धारित अलग-अलग समय को फिर से निर्धारित किया जाएगा।

JAC Board New Pattern Notice

image 1
JAC मैट्रिक एवं इंटर के बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में एक बार फिर से किया बदलाव, OMR पर नहीं होगी परीक्षा
image
JAC मैट्रिक एवं इंटर के बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में एक बार फिर से किया बदलाव, OMR पर नहीं होगी परीक्षा

JAC Board New Pattern For 2024 & 2025 Board Exam

🟡Download NoticeDownloadnew icon
🟢Mobile APP DownloadDownload Now
🔔Timetable PDFDownloadnew icon
✨Model PaperClick Here
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💚Join WhatsAppJoin Now
💙Join TelegramJoin Now
💖InstagramJoin Us

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

2 thoughts on “JAC मैट्रिक एवं इंटर के बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में एक बार फिर से किया बदलाव, OMR पर नहीं होगी परीक्षा”

  1. Pahle ke jesa hi matric or inter ka pariksha liya jaye sir……. education level ko girane ka prayas na kiya jaye…..i really request state government of jharkhand…….no objective only subjective…..

    Reply
    • I’m Rohit Kumar, sir, I request you to test like before, save the door from falling sir, time is very short sir🙏🙏🙏😢😢

      Reply

Leave a Comment