JAC Board Official: शैक्षणिक सत्र में अचानक बहुत बड़ा बदलाव

झारखंड एकेडमीक काउंसिल जैक(JAC Board) इस बार से नया शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा. कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद होने के कारण तिथि में किया गया बदलाव।

JAC-Board-Official
JAC-Board-Official

रांची:राज्य के सरकारी विद्यालय में शैक्षणिक सत्र (JAC Board New Sessions )2022 तक 1 जुलाई से शुरू होगा. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया गया है. अगले 3 वर्ष तक के लिए शैक्षणिक सत्र को विस्तारित किया गया है. कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद होने के कारण शैक्षणिक सत्र की तिथि को विस्तारित की गई है. सामान्य स्थिति में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होता है. शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है.


झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2023-24 में सत्र 1 जून से एवं वर्ष 2024-25 1 मई से प्रारंभ होगा वही 2025-26 में शैक्षणिक सत्र पूर्व की भांति 1 अप्रैल से शुरू होगा. पहले से नौवीं कक्षा एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा शैक्षिक सत्र के अंतिम माह में ली जाएगी। कक्षा 1 में नामांकन पूर्व की भांति अप्रैल में ही ली जाएगी एवं नए नामांकित बच्चों को दोपहर का भोजन भी देने को कहा है। विद्यालय के संचालन के समय भी बदलाव किया गया है. विद्यालय 1 अप्रैल से 30 जून तक सुबह 7:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक एवं 1 जुलाई से 21 मार्च तक सुबह 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक संचालित किया जाएगा. विद्यालय संचालन को लेकर जा रही है इस समय सारणी अगले सत्र में भी प्रभावी होगा.

Join Us On TelegramClick Here
Follow Us On YoutubeClick Here
Follow Us On Google NewsClick Here

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment