Jac Board News: जैक की नई परीक्षा और पाठ्यक्रम समिति गठित

Facebook
WhatsApp
Telegram

Jac Board News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा समिति, पाठ्यक्रम समिति के साथ-साथ मान्यता समिति व वित्त समिति का गठन कर दिया है। जैक के सचिव सच्चिदानंद तिग्गा ने सोमवार को इसकी अधूसचना जारी की।

Jac Board News:
Jac Board News

जैक के डॉ अनिल कुमार महतो मान्यता समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि जैक के उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह को परीक्षा समिति, पाठ्यक्रम समिति व वित्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

Jac Board News:जैक मान्यता समिति में विधायक सुदिव्य कुमार, डॉ अरुण कुमार महतो, डॉ राधा रमण साहू व भरत बड़ाईक सदस्य होंगे। जैक के सचिव मान्यता समिति के सचिव होंगे। वहीं, जैक की परीक्षा समिति में विधायक नारायण दास, डॉ दीपचंद्र राम कश्यप, डॉ अरुण कुमार महतो व एसएम ओमैर सदस्य होंगे, जबकि जैक के परीक्षा नियंत्रक समिति के सचिव होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

Also Read:

वित्त समिति में विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी

जैक की वित्त समिति में विधायक दीपिका पांडेय सिंह, डॉ सुरजीत सिंह, अजय कुमार गुप्ता, अली अल अराफत सदस्य होंगे और जैक के वित्त पदाधिकारी सचिव होंगे। जैक की पाठ्यक्रम समिति में सुशीला मिश्रा, मो सिराजुद्दीन, डॉ प्रभात पासवान, भरत बड़ाईक सदस्य होंगे, जबकि जैक के शैक्षिक पदाधिकारी इस समिति के सचिव होंगे।

ये समितियां संस्थानों को मान्यता देने, परीक्षा पर निर्णय लेने, पाठ्यक्रम को मंजूरी देने के साथ-साथ वित्त संबंधि कार्य करेंगी।

Leave a Comment