JAC Board Matric Inter Exam Datesheet 2022: जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि का रूटिंग जारी कर दिया गया है। ऐसा एक टाइम टेबल अभी वायरल हो रहा है,क्या है टाइम टेबल की सच्चाई आप यहां पर जान सकते हैं।

झारखंड अकादमी काउंसिल मैट्रिक और इंटर(JAC Board Exam Date-Sheet 2022) की परीक्षा तिथि का टाइम टेबल जारी कर दिया ऐसा एक डेट शीट का पीडीएफ सोशल मीडिया के जरिए वायरल किया जा रहा है। जिसमें मैट्रिक और इंटर के परीक्षा का पूरे विषय का टाइम के साथ ही साथ परीक्षा किस दिन होगी कौन से विषय की होगी यह सारी जानकारी दी गई है। तो विद्यार्थियों को बताना चाहेंगे कि यह टाइम टेबल जो किया गया है। वह एक फेक टाइम टेबल है । जिस पर विद्यार्थी पर भरोसा ना करें। Also Read: Jharkhand Petrol Subsidy Registration-Online Full Process
- CM Support App Download Link And Registration Process
- CBSE 1 Term Results 2022 Date Announced Class 10th & 12th
- CBSE 10th Term 1 Results 2022 Check Now
कैसे करें पहचान कि यह टाइम टेबल फेक है।
मैट्रिक और इंटर (JAC Board Exam 2022)के विद्यार्थियों को बताना चाहेंगे कि इसमें जो पहली परीक्षा तिथि दी गई है वह 4 मार्च 2022 से शुरू हो रही है और वहां पर 4 मार्च 2022 को शुक्रवार है ना कि मंगलवार तो विद्यार्थी इन सभी भ्रामक परीक्षित(Fake Dateshet) जी पर विश्वास ना करें | आप हमारे यूट्यूब चैनल पर के साथ ही साथ इस वेबसाइट को फॉलो कर ले ताकि आपको पल-पल की जैक बोर्ड से रिलेटेड जानकारी मिलते रहे।
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आया है तो आप इसे अपने दोस्तों से शेयर करें ताकि यह खबर और भी आपके दोस्त तक पहुंच पाएगी यह एक भ्रामक परीक्षा तिथि फैलाया जा रहा है ।
