JAC Board Class 9th Time Table 2022 :झारखंड एकेडमिक काउंसिल राँची जैक ने कक्षा 9वीं का परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है विद्यार्थियों की परीक्षा 5 मई 2022 से शुरू हो रही है. विद्यार्थी अपना पूरा कार्यक्रम यहां से देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.

राँची:झारखंड एकेडमी काउंसिल राँची जैक ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा हो जाने के बाद कक्षा आठ ,9वीं, एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला लिया था. झारखंड बोर्ड ने कक्षा 9वीं (JAC Class 9th Exam Datesheet 2022)का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विद्यार्थियों की परीक्षा 5 मई 2022 से 6 मई 2022 तक चलेगी। जिसमें विद्यार्थियों का टर्म-1 की परीक्षा में दो सिटिंग में परीक्षा कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपना टाइम टेबल को डाउनलोड(JAC Board Class 9th Time Table 2022 Download) कर पढ़ सकते हैं
कुछ महत्वपूर्ण बातें विद्यार्थियों को जानने चाहिए।
?छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित मुख्य पांच विषय का ही परीक्षा देना होगा।
?परीक्षा में पास होने के लिए उक्त पांच विषय में से 4 विषय में पास करना होगा।
? इस परीक्षा में विद्यार्थियों को 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे एवं विषय वार 10 अंको का आंतरिक मूल्यांकन उनके स्कूल व कॉलेज से किया जाएगा।
? सभी विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
? यदि किसी विद्यार्थी का पंजीयन फॉर्म भरते समयविषय फोटो हस्ताक्षर संबंधित कोई त्रुटि हो गई हो तो इसके संशोधन परिषद कार्यालय में 25-04-2022 से 30 मार्च 2022 तक कराया जा सकेगा.इसके पश्चात किसी भी परिस्थिति में विषय फोटो हस्ताक्षर संशोधन से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। त्रुटि संशोधन के लिए यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
एडमिट कार्ड कब से मिलेगा?
झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं का एडमिट कार्ड (JAC Board 9th Admit Card Download 2022)डाउनलोडिंग 23-04-2022 से परिषद के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करके विद्यालय महाविद्यालय एडमिट कार्ड में साइन एवं मनोहर करते हुए विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे। विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए उन्हें अपने स्कूल और कॉलेज जाना होगा और वहां से अपना एडमिट कार्ड लेना होगा।
JAC Board Important Table
JAC 9th Model Paper 2022(1st Term) | Click Here |
Syllabus(1st & 2nd Term, 8th to 12th ) | Click Here |
Download Time Table | Click Here ![]() |
Watch Video For More Details | Click Here |
Join Us On Telegram | Click Here |
Follow Us On YouTube | Click Here |
Join Us On Google News | Click Here |