JAC Board Class 9th Registration 2023-2025 Session: राज्य में मैट्रिक परीक्षा -2025 के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन व वर्ष 2024 की नौवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हो गयी. फॉर्म में गड़बड़ी होने पर इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षक जिम्मेदार होंगे, जैक ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.

जैक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पंजीयन व परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 28 अक्तूबर तक जमा लिया जायेगा. वहीं, विलंब शुल्क के साथ एक से 10 नवंबर तक आवेदन जमा होगा. जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 31 अक्तूबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 14 नवंबर तक अग्रसारित कर सकेंगे.
आवेदन जैक की वेबसाइट www. jac.jharkhand.gov.in/jac / के माध्यम से जमा लिया जायेगा. फॉर्म जमा करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है. वेबसाइट पर उपलब्ध विद्यार्थियों की सूची के अनुरूप फॉर्म भरने को कहा गया है. वहीं इस वर्ष पुनपंजीयन का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है. जिन विद्यार्थियों के पंजीयन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी है, उन्हें नये सिरे से पंजीयन कराना होगा.

नौवीं की परीक्षा में पास होना अनिवार्य 2025 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को वर्ष 2024 की नौवीं बोर्ड परीक्षा में पास होना अनिवार्य होगा.
📄Registration Form | download![]() |
🗓️JAC 9th Exam Pattern 2024 | Click Here |
🗓️Exam Calendar 2024 | Click Here |
📚Syllabus | Click Here |
🎫Model Paper | Click Here |
🌐Official Website | Click Here |
झ Home Page | Click Here |
🗞️Google News | Join Us |
💙Telegram | Join Us |
Join Us | |
Join Us |