JAC Board Big Changes दोनो परीक्षा एक साथ टर्म 1 और टर्म 2 8वीं से 12वीं तक जाने क्या है पूरी न्यूज़

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Board:राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए तैयारी में जुटा स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग तैयारी : मैट्रिक व इंटर की 4.5 परीक्षा एक ही टर्म में होगी-जाने क्या है पूरी न्यूज़

JAC-Board-Big-Changes-2022-Exam-Class -8th-9th-10th-11th-12th
JAC-Board-Big-Changes-2022-Exam-Class -8th-9th-10th-11th-12th

JAC Board Big Changes दोनो परीक्षा एक साथ टर्म 1 और टर्म 2 8वीं से 12वीं तक जाने क्या है पूरी न्यूज़
रांची | राज्य में मैट्रिक और इंटर (JAC Board Exam 2022 )की परीक्षा अब एक ही टर्म में हो सकेगी । आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न एक साथ पूछे जा सकेंगे या फिर सिर्फ ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिक सवालों के आधार पर परीक्षा ली जा सकेगी । इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षारता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है । पहले मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो टर्म में होनी थी । एक से 15 दिसंबर 2021 तक पहला टर्म आब्जेक्टिव और एक से 15 मई 2022 तक दूसरा टर्म होना था । बावजूद इसके अब तक पहले टर्म की परीक्षा नहीं हो सकी है । वर्तमान हालात में फरवरी में इसके होने के आसार नहीं है । कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद भी मार्च और मई के बीच एक बोर्ड के लिए दो परीक्षा का आयोजन सही नहीं होगा । ऐसे में अब एक ही टर्म की परीक्षा हो सकेगी और इसके आधार पर ही मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी किया जा सकेगा । स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 2021 में मैट्रिक – इंटर के सिलेबस में 25 फीसदी की कटौती की थी । कुल 75 फीसदी सिलेबस को आधे – आधे दो भागों में बांटा गया था । इसमें पहले भाग की नवंबर तक पढ़ाई पूरी करने के बाद दिसंबर में ओएमआर शीट पर परीक्षा होनी थी । वहीं बचे आधे भाग का सिलेबस अप्रैल 2022 तक पूरा कराने के बाद मई में उसकी लिखित रूप से परीक्षा लेनी थी । जिन आधे सिलेबस के ऑब्जेक्टिव सवाल आने थे , उसकी पढ़ाई नवंबर में खत्म हो चुकी है और छात्र अब सब्जेक्टिव वाले सिलेबस के आधार पर तैयारी कर रहे हैं । ऐसे में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद भी मार्च में पहले टर्म की ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने परीक्षार्थियों को परेशानी होगी । वे जिस सिलेबस को पढ़ चुके हैं उसके प्रश्न का जवाब देना होगा और इसके एक महीने के बाद फिर से अगले सिलेबस के प्रश्नों का लिखित रूप से जवाब देना होगा । ऐसे में परीक्षार्थियों को अतिरिक्त दबाव झेलना पड़ सकता है । Also Read:BSF Constable Requirement 2022 Group c| Bsf recruitment 2022 Male-Female Full Details


जैक अध्यक्ष या राज्य सरकार लेगी अंतिम निर्णय
परीक्षा एक टर्म में लेने के लिए राज्य सरकार या झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board Exam 2022 News Today)के अध्यक्ष अंतिम निर्णय लेंगे । दो टर्म में परीक्षा लेने , शिड्यूल जारी करने से लेकर सिलेबस में कटौती तक शिक्षा विभाग ने की थी । जैक अध्यक्ष की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है । जैक अध्यक्ष की नियुक्ति अगर समय पर हो जाती तो निर्धारित समय पर ही परीक्षाएं हो गई होतीं । कोरोना की वजह से 2021 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा नहीं करने और नौवीं 11 वीं के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया था । Also Read:JAC 2nd Term Syllabus 2022| 8th to 12th | JAC Board Syllabus 2022 || JAC Board Syllabus 2022 Class 1 to 12th PDF[ Download] 25% Reduced

आठवीं , नौवीं 11 वीं की परीक्षा में होगा बदलाव(JAC Board Class 8th,9th,11th exam 2022 Update)

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ – साथ आठवीं , नौवीं और 11 वीं की परीक्षाओं में भी बदलाव हो सकेगा । इनकी भी दो टर्म में परीक्षा होनी थी , लेकिन इसकी भी एक ही टर्म की परीक्षा हो सकेगी । पहले टर्म की परीक्षा ओएमआर शीट पर 10-25 जनवरी के बीच और दूसरे टर्म की लिखित परीक्षा 10-25 जून के बीच होनी थी । अब इसके भी दो टर्म में परीक्षा होने के आसर नहीं हैं । Also Read:JAC Board-कक्षा 8वीं से 12वीं पहले टर्म और दूसरे टर्म की परीक्षा दोनों अब एक साथ होगी-जाने पूरी न्यूज़

Today News
Today News

Leave a Comment