JAC Board 10th 12th Exam Date 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Board 10th 12th Exam Date 2022 Also Class 8th,9th and 11th Exam Update: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बहुत ही बड़ी खबर आई है , साथ ही साथ कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की भी परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी. इसे लेकर के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की बड़ी घोषणा.

JAC-board-exam-2022
JAC-board-exam-2022

रांची:झारखंड अकादमी काउंसिल रांची जैक(JAC Board) मैट्रिक(JAC Board 10th Exam Date 20222) और इंटर(JAC 12th Exam Date 2022) की पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में होनी थी लेकिन वह नहीं हो पाया उसके बाद जनवरी में होनी थी वह भी नहीं हो पाया. उसके बाद स्कूल से शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह फैसला लिया कि मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा दो चरणों के बजाय एक ही चरण में ली जाएगी.
झारखंड बोर्ड अब मैट्रिक और इंटर के साथ ही साथ कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं के सभी छात्र छात्राओं की परीक्षा दो चरण की वजाय एक ही चरण में ही ली जाएगी। लेकिन पहले चरण की परीक्षा में जिस तरह से प्रश्न पूछे जाने थे यानी कि ऑब्जेक्टिव वही दूसरे चरण की परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाने से सब्जेक्टिव दोनों मिलाके एक ही बार में परीक्षा होगी। यानी कि दोनों चरण की परीक्षा एक बार में ही कराई जाएगी। पहले चरण की परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी और उसका उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट पर देना होगा। वही दूसरे चरण की परीक्षा लिखित होगी,जिसका उत्तर छात्रो को उत्तर पुस्तिका पर देना होगा।

विद्यार्थी कब से जा सकेंगे स्कूल व कॉलेज
झारखंड के शिक्षा मंत्री ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झारखंड के विद्यार्थी 4 फरवरी 2022 से अपने ऑफलाइन कक्षाएं कर सकते हैं। साथ ही जब उनसे पत्रकारों ने प्रश्न किया कि राज्य की परीक्षाएं कैसे होंगी तो उन्होंने बताया कि राज्य में जितने भी परीक्षाएं होने समय पर ली जाएगी साथी जाग बोर्ड की परीक्षा समय पर होगी।
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी के द्वारा सहमति प्राप्त करते हुए झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्वास्थ विभाग से परामर्श के बाद शिक्षा विभाग ने झारखण्ड के अभिभावकों के आग्रह पर राज्य के सभी स्कूलों को 04.02.22 से खोलने का निर्णय लिया है। इससे संबंधित विभागीय पत्र निर्गत कर दिया गया है। 17 जिलों में 1 से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई होगी । 7 जिले राँची,सिमडेगा,देवघर, चतरा, बोकारो ,पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में कक्षा 9 वीं से लेकर 12 वीं तक कि पढ़ाई होगी। सभी जिलों में कोचिंग संस्थान भी खुलेंगे।
परीक्षा कब से होगी।

JAC Board Exam 2022Exams Starts From
Conduct ByJharkhand Academics Council Ranchi(JAC)
Class 10th Exam DateLast Week Of March Or First Week Of April
Class 12th Exam DateLast Week Of March Or First Week Of April
Class 9th Exam DateLast Week Of April-May-June
Class 11th Exam DateLast Week Of April-May-June
Class 8th Exam DateLast Week Of April-May-June
BoardJAC Board(Jharkhand Board)
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
JH. Gov (SOP) Regarding SchoolCollegeClick Here
Join Us On TelegramClick Here
Follow Us On YoutubeClick Here

News11 भारत के तरफ से जैक कुछ सूत्रों ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च में शुरू हो सकती है। वहीं उन्होंने यही बताया कि मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है। इसलिए विद्यार्थियों को हिदायत भी दिया गया है कि विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जोरों शोरों से लग जाएं क्योंकि बोर्ड परीक्षा समय पर ली जाएगी वही दोनों टर्म की परीक्षा एक बार में ही कराई जाएगी।
साथ ही कक्षा आठ की 9वीं व 11वीं की भी परीक्षा समय पर ली जाएगी इनकी परीक्षा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद कराई जाएगी। यह सारी परीक्षाएं ऑफलाइन कराए जाएंगे और विद्यार्थियों को अपने सेंटर में जाकर के यह परीक्षा देना होगा।
News11 भारत: की तरफ से बताया गया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी लेकिन झारखंड लैब के तरफ से आपको बताया जाता है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में या फिर अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी।
सिलेबस क्या होगा ?
मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नौवीं व 11 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस(JAC Board Syllabus 2022) पहले ही जारी कर दिया गया है जिसमें 25 फ़ीसदी कटौती कर 75 फ़ीसदी सिलेबस जारी किया गया है। कुछ दिन पहले एक न्यूज़ आया था कि सिलेबस में कटौती की जाएगी लेकिन अभी तक इसे लेकर के कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ।जैसे ही कोई आधिकारिक पुष्टि होती हम आपको जरूर से बता देंगे। विद्यार्थियों अपनी पढ़ाई 75 फ़ीसदी सिलेबस से जारी रखें अगर कि नहीं विद्यार्थियों के पास सिलेबस नहीं है तब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment