JAC 12th Mock Test Question Paper 2022-23 [Download]

JAC 12th Mock Test Question Paper 2022-23 : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी mock टेस्ट का आयोजित किया गया है, आज की आर्टिकल में हम हिंदी कोर तथा हिन्दी इलेक्टिव में किस प्रकार से पूछा गया है ये देखेंगे, तथा आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

Jac 12th mock test paper
Jac 12th mock test paper

रांची : झारखंड बोर्ड के लगभग सभी स्कूलों तथा कॉलेजों में मॉक टेस्ट का प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। झारखंड बोर्ड के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष मॉक टेस्ट असली लिए जाता है ताकि विद्यार्थी Board की परीक्षा में अच्छे Marks आ सके इस परीक्षा में बोर्ड में जिस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे उसी तरह के प्रश्न विद्यार्थियों के मोड मॉक टेस्ट के प्रश्न पत्र में रहेगा.

JAC Board Mock Test का नोटिस दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी किया गया है, जिसे झारखंड के हर एक राज्य में अपने अनुसार लागू किया जा सकता है या फिर इसी तिथि में सभी की परीक्षा कराई जा सकती है.

Join TelegramJoin Now
Join WhatsApp Join Now

JAC 12th Mock Test Question Paper-Overview

Name of OrganisationJharkhand Academic Council Ranchi
CategoryMock Test Paper
ArticleJAC 12th Mock Test Question Paper [Download]
StateJharkhand
Exam TypeMock Test
ClassClass 12th
SubjectHindi Elective & Hindi Core
Starts Date29.11.2022
Last Date01.12.2022
Shift(पल्ली) 2 Shift(पल्ली)
Time1 Hour
TelegramJoin Us
Overview

What Is JAC Board Mock Test -मॉक टेस्ट क्या है ?

Jharkhand Academic Council Ranchi JAC Board कोरोना काल से पहले भी Mock Test लिया करता था. बीच में कोरोना आने की वजह से रोक दिया गया था. विद्यार्थियों को इसमें JAC Model Paper पत्र के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे. यानी कि जिस तरह के प्रश्न Model Question पत्र में रहेंगे उसी प्रकार के प्रश्न विद्यार्थियों के Mock Test की परीक्षा में रहेगा एवं इसी प्रकार के प्रश्न विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा में भी पूछी जाएगी.

 क्या मॉक टेस्ट देना अनिवार्य है ?

JAC Board Mock Test Routines जारी होने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी यह सोच रहे हैं कि क्या मॉक टेस्ट देना जरूरी है. विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि इस परीक्षा को अवश्य दें. क्योंकि इससे आपका अभ्यास होगा एवं आपके परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे इसका पैटर्न भी आपको पता चलेगा. एवं आपका इसमें से हो सकता है की आपके स्कूल कॉलेज वाले आपको इंटरनल मार्क्स इसी में से कुछ नंबर आपको दे दे. एवं मॉक टेस्ट के द्वारा ली गई परीक्षा का जो रिजल्ट होगा यानी कि  विद्यार्थियों का जो Mock Test Result होगा उसे 8-12-2022 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करना स्कूल-कॉलेज को अनिवार्य किया गया है.

JAC Board Students ध्यान दें !

विद्यार्थी ध्यान दें हो सकता है यह Mock Test केवल दुमका में हो,आपके जिले में आगे पीछे हो घबराए नहीं. आपके स्कूल व कॉलेज से आपको नोटिस मिल जाएगा कि आपका मॉक टेस्ट होने वाला है. आप आकर के मॉक टेस्ट दे दो अगर नोटिस नहीं आता है तब भी अब तैयारी करते रहे. क्योंकि कभी भी मॉकटेस्ट या फिर प्रैक्टिकल की परीक्षा अब से ली जा सकती है क्योंकि इसमें जो भी आप नंबर लाओगे इसी के आधार पर आपका Internal Marks दिया जाएगा इस बात का विद्यार्थी ध्यान रखेंगे.

Also Check –

JAC 12th Hindi Elective + Hindi Core Mock Test Paper में पूछा गया प्रश्न इस प्रकार है –

Subject – हिंदी इलेक्टिवपूर्णांक -30अंक
Class – 12thसमय – 1 hrs
सभी प्रश्न अनिवार्य है।pass marks- 10

खंड अ (02×05=10)

1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें–
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता है। सूचना क्रांति में विश्व को ग्राम बना दिया हैं। मीडिया की जागरूकता ने समाज में एक क्रांति ला दी है और इस क्रांति की भाषा हिंदी है। इतने सारे समाचार चैनल है और सभी चैनलों पर हिंदी अपनी हर रूप में नए कलेवर, तेवर में निखर कर सामने आ रही है। तुलनात्मक अर्थ में आज हिंदी पत्रकारिता का महत्व पहले की अपेक्षा बड़ा है। प्रिंट मीडिया में हिंदी पत्रकारिता ने सफलता से नए आयाम गढ़े हैं। आज भारत में पत्र-पत्रिकाओं के करोड़ों प्रतियां प्रतिदिन बिकती है चीन के बाद भारत में सबसे अधिक अखबार पढ़ने जाते हैं ।

  1. उपयुक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।
  2. समाज की जागरूकता में किसका सर्वाधिक योगदान होता है?
  3. लोकतंत्र का चौथा स्तंभ किसे कहते हैं?
  4. भारत में प्रतिदिन पत्र-पत्रिकाओं के कितने प्रतियां बिकती है?
  5. समाचार पत्र पढ़ने में विश्व में भारत किस स्थान पर है?

खंड ब (04×05=20)

2. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर अपने शब्दों में लिखें-

  1. कार्नेलिया के गीत के आधार पर भारत का वर्णन करें।
  2. बसंत आया कविता का सारांश अपने शब्दों में लिखें।
  3. यह फूश की  राख न थी, उसकी अभिलाषाओ की राख थी कथन के आधार पर सूरदास की मन:स्थिति का वर्णन करें।
  4. कोरोना महामारी अथवा पर्यावरण विषय पर निबंध लिखें।
Subject – हिंदी कोरपूर्णांक -30अंक
Class – 12thसमय – 1 hrs
सभी प्रश्न अनिवार्य है।pass marks- 10

खंड अ

1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें –

जर्मनी के सुप्रसिद्ध विचारक नीटरों जो विवेकानंद केस समकालीन थे का कहना था कि ईश्वर मर चुका हैं, नीटरों के प्रभाव में कई लोगों ने ईश्वर का अस्तित्व मानने से इनकार कर दिया। परंतु स्वामी विवेकानंद द्वारा धर्म की नवीन व्यवस्था ने ईश्वर वादियों को पुनः विकसित होने का शुभ अवसर प्रदान किया. उन्होंने धर्म को नया अर्थ प्रदान किया उनका कहना था कि ईश्वर की सेवा का वास्तविक अर्थ गरीबों की सेना है। उन्होंने धर्म की परंपरागत सेवा को निकार दिया | उनका कहना था कि ईश्वर के प्रति दरिद्रनारायण की सेवा करने से होती है.

  1. जर्मनी का प्रसिद्ध विचारक कौन था, उसने क्या घोषणा की?
  2. नीटरों किस का समकालीन था, उसके प्रभाव में आकर लोगों ने क्या किया?
  3. स्वामी विवेकानंद की नवीन व्यवस्था का क्या प्रभाव हुआ?
  4. किसने धर्म को नया अर्थ प्रदान किया?
  5. हम ईश्वर को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

2. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर अपने शब्दों में लिखें-

  1. दिन जल्दी जल्दी ढलता है कविता के आधार पर दिन की समाप्ति का वर्णन अपने शब्दों में करें।
  2. कवि हरिवंश राय बच्चन का साहित्यिक परिचय दें।
  3. कैमरे में बंद अपाहिज कविता के आधार पर दिव्यांगों को होने वाली कठिनाइयों का वर्णन करें।
  4. किसी एक विषय पर निबंध लिखें-
    • मेरा प्रिय साहित्यकार
    • इंटरनेट वर्तमान युग की अवस्था
Important Links :
Question Paper Download Click Here
Google NewsClick Here
TelegramClick Here
WhatsappClick Here
Jac 12th Chemistry important Questions
JAC 10th 12th Time Table 2023 Mock Test- FAQs

JAC Board Class 10th की मॉक टेस्ट की परीक्षा कब से है ?

JAC Board कक्षा 10वीं की मॉक टेस्ट की परीक्षा 29 नवंबर 2022 से कराई जाएगी.

JAC Board Class 12th की मॉक टेस्ट की परीक्षा कब से है ?

JAC Board कक्षा 12वीं की भी मॉक टेस्ट की परीक्षा 29 नवंबर 2022 से कराई जाएगी.

JAC Mock Exam 2022 कितने घंटे का होगा ?

मॉक टेस्ट की परीक्षा सिर्फ और सिर्फ 1 घंटे ली जाएगी एवं यह दो शिफ्ट में कराई जाएगी.

JAC Board Mock Test Exam 2022 Lst Date क्या है ?

जैक बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं की जो मॉक टेस्ट की परीक्षा होगी उसकी अंतिम तिथि 01.12.2022 को है

JAC Board मॉक टेस्ट का डेट शीट कैसे डाउनलोड करें ?

जैक बोर्ड कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मॉक टेस्ट की परीक्षा का डेट शीट डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी यहां पर क्लिक करें एवं डाउनलोड कर सकते हैं.

JAC Board Official Website क्या है ?

https://jac.jharkhand.gov.in/

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment