JAC 11th exam date 2022 1st Term & 2nd Term(Time-Table)-also 8th and 9th exam date

Jac 11th exam date 2022 and also 8th and 9th exam date 2022 1st term and 2nd term: झारखंड एकेडमिक काउंसिल कक्षा आठवीं नवमी 11 वीं की बोर्ड परीक्षा कब लेगा ? इसकी परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है जो कि विद्यार्थियों की जानी चाहिए।

JAC-Board-exam-2022-Date-Class-8th-9th-11th
JAC-Board-exam-2022-Date-Class-8th-9th-11th

JAC-Board-exam-2022-Date-Class-8th-9th-11th

झारखंड अकादमी काउंसिल मैट्रिक और इंटर के बाद कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं ( Jac 11th exam date 2022 )की बोर्ड परीक्षा लेने की घोषणा की थी लेकिन अभी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा में संशय बना हुआ है लेकिन इससे कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह का असर देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि कक्षा आठवीं ( Jac 8thth exam date 2022 ) ,नौवीं ( Jac 9th exam date 2022 ) और 11वीं ( Jac 11th exam date 2022 ) के साथ ही अगर मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में देर होती है तो इन्हीं विद्यार्थियों के साथ मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी।

झारखंड बोर्ड की कक्षा आठवीं नवमी 10वीं 11वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा कब ली जाएगी स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसके लिए पत्र जारी कर दिया है जिसमें कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं की परीक्षा कब ली जाएगी इसके तिथि घोषित कर दी है।

परीक्षा कब और कितने बार होगी ?
इस बार कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं(JAC 11th exam date 2022 first term also 8th and 9th) की बोर्ड परीक्षा 2 टर्म में ले जाएगी पहले टर्म परीक्षा 15 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच में कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं की पहले टर्म परीक्षा ली जाएगी। वही दूसरे टर्म परीक्षा कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की जून के महीने में ले जाएगी वह परीक्षा 15 जून 2022 से 25 जून 2022 के बीच में ली जाएगी। इस बार मैट्रिक और इंटर के साथ ही साथ कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की भी बोर्ड परीक्षा 2 टर्म में ली जाएगी ।

GOB: Google India is Hiring Fresher

कैसे होगी बोर्ड परीक्षा ।

इस बार झारखंड अधिविध परिषद रांची जैक मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार ली जाएगी जैसा की आप लोगों ने ऊपर में सारे तिथि को पढ़ लिया होगा इसी तिथि में आपकी परीक्षा संभावित है।

Also Read:

परीक्षा में कैसे होगी और उसका पैटर्न क्या रहेगा

झारखंड बोर्ड कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं की बोर्ड(JAC board exam 2022 first term) परीक्षा पहले ओएमआर शीट पर लेती थी और एक ही बार लेते थे लेकिन इस बार परीक्षा का पैटर्न बदलाव कर दिया गया है जिसमें विद्यार्थियों को साल में दो बार परीक्षा देनी होगी पहले टर्म परीक्षा जनवरी में ली जाएगी वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा जून के महीने में ली जाएगी और पहले टर्म के परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जाएगी और सारे प्रश्न बहुविकल्पीय यानी को एमसी(MCQ-MULTIPLE CHOICE QUESTIONS) रहेंगे वही दूसरे टर्म की परीक्षा लिखित रूप से देना होगा यानी कि उसमें Short Type , Long Type, Very Long Type प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी कि दूसरे टर्म की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे और ना ही दूसरे टर्म परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी ।


ऐसा बदला क्यों किया गया
यह बदलाव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तरफ से की गई है और ऐसा बदलाव होने का कारण यह है कि जैसा कि पिछले साल सारे विद्यार्थी बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिए गए थे क्योंकि उस समय कोरोना के चलते सभी चीजें बंद थी और परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थी स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसा बदलाव किया है ताकि बच्चों को लिखित परीक्षा देने में दिक्कत ना हो इसलिए ऐसे बदलाव किया गया ।

Also Read:

JAC Board Release Important And Urgent Notice For Students Must know.

JAC Board Exam 2022 First Term दिसंबर में परीक्षा की उम्मीद कम नई तिथि जल्द

JAC Board Exam 2022 first term मिली अनुमति अब दिसंबर में होगी परीक्षा

JAC Board Exam 2022 First Term परीक्षा केंद्रों का हुआ चयन परीक्षा तिथि बहुत ही जल्द

Important Date JAC Board 1st Term And 2nd Term Exam 2021-22

ClassesTerm 1st DatesTerm 2nd Dates
Class 8th15 To 31 January 202215 To 25 June 2022
Class 9th15 To 31 January 202215 To 25 June 2022
Class 10th1 To 15 December 2021(Not Possible)
(New Date Soon)
10 To 25 March 2022
Class 11th15 To 31 January 202215 To 25 June 2022
Class 12th1 To 15 December 2021 (Not Possible)
(New Date Soon)
10 To 25 March 2022
(इसी बीच होंगी परीक्षाएं)

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment