JAC Official: JAC 10th 12th Exam Date 2022-(20 मार्च के बाद)

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Official: JAC 10th 12th Exam Date 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा लेने वाली है जिसमें जैक ने बहुत बड़ी घोषणा की है कि वह अपने परीक्षा कब तक ले सकती है,साथ ही परीक्षा कौन से पैटर्न पर होगा और किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे जाने क्या है पूरे न्यूज़.

JAC-10th-12th-exam-date-2022
JAC-10th-12th-exam-date-2022

मैट्रिक और इंटर के परीक्षा का प्रारूप में किसी भी तरह की बदलाव नहीं किया जाएगा. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होली के बाद.
रांची:
राज्य में मैट्रिक और इंटर (JAC 10th 12th Exam 2022 Date)के परीक्षा मार्च में होली के बाद शुरू हो सकती है परीक्षा पिछले वर्ष सितंबर में जारी दिशा निर्देश के अनुरूप ही होगी परीक्षा के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व मैं घोषित प्रारूप के अनुरूप दोनों टर्म की परीक्षा ली जाएगी। लेकिन अब दोनो टर्म की परीक्षा एक साथ में होगी। परीक्षा के पैटर्न (Syllabus)को लेकर शुक्रवार को शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.जिसमें सहमति बनी थी विद्यार्थियों के पैटर्न में किसी भी तरह की बदला नहीं की जाए ताकि विद्यार्थियों के किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।जैक को परीक्षा तिथि घोषित करने के लिए कहा गया है। परीक्षा होली के बाद होगी। 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा को छोड़कर शेष जितने अंको की परीक्षा होगी, उसमें आधे प्रश्न एक अंक के होंगे।
पहले ओएमआर शीट पर फिर उत्तर पुस्तिका पर होगी परीक्षा:
झारखंड बोर्ड(JAC Board) के छात्रों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा जिसमें डेढ़ घंटे पहले उन्हें ओएमआर शीट पर परीक्षा देनी होगी,बचे डेढ़ घंटे में उत्तर पुस्तिका पर उन्हें अपना परीक्षा देना होगा। हर विषय की परीक्षा के बाद 1 दिन का अंतराल दिया जाएगा। फिलहाल परीक्षा तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

EventsExpected Dates
JAC 10th Exam Date 2022(Exam Start From)After 20 March 2022
JAC 12th Exam Date 2022(Exam Start From) After 20 March 2022
BoardJAC
Board NameJharkhand Academic Council Ranchi
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
Model Paper 20 Feb 2022
Exam Date Releasing DateBefore 15th Feb 2022
Join Us On TelegramClick Here
YoutubeClick Here

Also Check:


दो टर्म परीक्षा को मिलाकर साथ में बनेगा रिजल्ट:
आंतरिक मूल्यांकन व प्रायोगिक परीक्षा को छोड़कर जिस विषय के जितने अंक की परीक्षा होगी, उनमें आधे प्रश्न 1 अंक के होंगे। जिन विषयों में 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होती है, और में 35 प्रश्न व जिन विषयों में 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होता है उसमें 40 प्रश्न 1 अंक के पूछे जाएंगे।
गृह केंद्र पर परीक्षा लेने की तैयारी
मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा गृह केंद्र (Home Center) पर लेने का विचार हो रहा है। राज्य में अब तक मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के लिए लगभग 700 केंद्र बनाया जाते थे। जबकि अगर परीक्षा गृह केंद्र पर हुआ तो 3400 तक की परीक्षा केंद्र बनाने पढ़ सकते हैं। गृह केंद्र पर परीक्षा लेने से क्या क्या परेशानियां हो सकती है । इसका आकलन किया जा रहा है और इसी के आकलन के बाद यह फैसला लिया जाएगा आखिरकार परीक्षा गृह केंद्र पर होनी चाहिए या फिर नहीं। Follow Us: Youtube Telegram

Leave a Comment