खुशखबरी जैक ने जारी किया नोटिस,सभी कक्षाओं के विद्यार्थी ध्यान दें

जैक ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकली है जिसे लेकर के जैक बोर्ड ने नोटिस में जारी कर दी है. यह खुशखबरी चाहे आप जैक बोर्ड के तहत कक्षा पहले में पढ़ते हैं या फिर आप जैक बोर्ड से पढ़कर के निकल चुके हैं यानी क्या कक्षा 12वीं जैक बोर्ड से पास किए हैं तब भी यह खबर आपके लिए है या फिर आप अगर जाएगी बोर्ड में पढ़ रहे हैं तब भी आप इस न्यूज़ को पूरी पढ़ें.

क्योंकि आपको इसके बाद काफी राहत मिलने वाली है. जैक बोर्ड के इस फैसले के बाद काफी विद्यार्थियों को बहुत ही ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि यह जैक बोर्ड पहली बार कर रहा है I

खुशखबरी जैक ने जारी किया नोटिस
खुशखबरी जैक ने जारी किया नोटिस

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने डिजि लॉकर तैयार कर लिया है। नवंबर से इसे छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसमें 2023 तक की परीक्षा के मार्कशीट और सर्टिफिकेट अपलोड कर दिये गये हैं।
छात्र-छात्रा मूल प्रमाणपत्र व अंक पत्र गुम होने पर डुप्लिकेट सर्टिफिकेट और मार्कशीट निकाल सकेंगे। इसमें एक बोर्ड से दूसरे बोर्ड जाने वाले विद्यार्थियों का माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड कर दिया गया है। जैक की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा होगी।

वहीं, जैक ने ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम भी डेलवप किया है। जैक के स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा की गई थी। इसे पब्लिक डोमेन पर रखा जाएगा। इसमें कोई भी छात्र- छात्राओं के नाम, माता-पिता, जन्मतिथि व पास करने का वर्ष डालकर जानकारी ले सकेगा। इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में लाभ मिलेगा। दूसरी जगहों में पर नामांकन से लेकर नियुक्ति में संस्थान

सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए सर्टिफिकेट की प्रति भेजने और उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा।

Also Check:

JAC Board 2024 बड़ी खबर विद्यार्थियों के लिए जारी हुआ मोबाइल ऐप

ऑनलाइन होगा सर्टिफिकेट में सुधार

एडमिट कार्ड, मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट में गलती के सुधार के लिए अभ्यर्थियों को अब जैक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैक ऑनलाइन इसका सुधार करेगा । सुधार होने के बाद छात्र- छात्रा इसे ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे। इसे भी जैक लागू करने जा रहा है। वे निर्धारित शुल्क और सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक इसे ऑनलाइन फॉरवर्ड ( अग्रसारित) करेंगे। एक निश्चित समय सीमा में जैक इसमें सुधार कर भेज देगा।

जैक के सचिव एसडी तिग्गा ने बताया कि डिजिलॉकर और माइग्रेशन का काम चल रहा है। अगले महीने इसे पूरा करने के बाद शुरू कर दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now
image 13
खुशखबरी जैक ने जारी किया नोटिस,सभी कक्षाओं के विद्यार्थी ध्यान दें

Jharkhand lab Mobile App For JAC Board Download Link

Jharkhand Lab Official Mobile APPDownload new icon
💻Book WebsiteClick Here
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

1 thought on “खुशखबरी जैक ने जारी किया नोटिस,सभी कक्षाओं के विद्यार्थी ध्यान दें”

Leave a Comment