CUET UG Online Admission Form 2023

CUET UG Online Admission Form 2023 : CUET UG Online Admission की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है सभी विद्यार्थी ऐसे आवेदन करे, एवं जानिए इस आर्टिकल में कि CUET UG Entrance Exam 2023 कब होगी ?

CUET UG Online Admission Form 2023
CUET UG Online Admission Form 2023

CUET UG Online Admission Form 2023 : वे सभी विद्यार्थी जो कि, 12वीं कक्षा के बाद अलग – अलग universities मे स्नातक या अन्य कार्यक्रमो मे Admission लेना चाहते है उनके लिए खुशखबरी है . CUET UG Online Form 2023 हेतु Online Application Process को शुरु कर दिया गया है . आपको बता दें कि, CUET UG Online Form 2023 हेतु online आवेदन करने के लिए आप 09 February, 2023 से लेकर 30 मार्च, 2023 की रात 9 बजे तक Apply कर सकते है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको प्रदान करेगे।

CUET UG Online Admission Form 2023- Overview

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now
Name of the TestCommon university Entrance Test (CUET UG)-2023
Category Admission
ArticleCUET UG Online Admission Form 2023
Mode of Admission ProcessOnline
Form fill up Starting Date 9th February 2023
Form fill up Last Date11th April 2023 Till 11:59 Pm तक
official website https://cuet.samarth.ac.in/
Telegram Join us

How to apply CUET UG Online Admission Form 2023?

हम, अपने इस आर्टिकल Jharkhand lab में, आप सभी विद्यार्थियो का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, 12वीं कक्षा के बाद अलग – अलग Universities मे UG program मे admission लेना चाहते है और इसीलिए हम आपको इसमें विस्तार से CUET UG Online Form 2023 के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक पूरा आर्टिकल को पढ़ना होगा।

आपको बता दे कि, CUET UG Online Form 2023 के तहत आयोजित होने वाली Entrance Exam हेतु अपना registration करने के लिए आपको online process को अपनाना होगा जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको प्रदान करेगे ताकि आप इस Entrance Exam हेतु अपना आवेदन कर सकते है और इसमे हिस्सा ले सकते है।

CUET UG Online Form 2023 Important Date

Scheduled EventsScheduled Dates
आवेदन का ऑनलाइन Form जमा करने की तिथि09 फरवरी से 30 मार्च 2023 (09:00 PM तक)
Last date of successful transaction of fee through11th April 2023 Till 11:59 Pm तक
Correction in Particulars15 March to 18 March 2023 ( 11:50 P.M. तक)
Entrance Exam के शहर की घोषणा30 अप्रैल , 2023
NTA की website से admit card download करें।May 2023 के दूसरे सप्ताह से
Date of Entrance Exam21 May 2023 to 31 May 2023 (Reserve dates: 01 to 07 June 2023)
Answer Key of ExamTo be announced on this website
NTA की website पर result की घोषणाजल्द ही होगी!

CUET UG Online Admission Form 2023 broad features of –

Examination ModeCBT(Computer Based Test)
Test के Pattern Objective type with Multiple Choice Questions(MCQs)
Test medium13 भाषाएँ में ये test होगी(Assamese, Bengali, English, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Punjabi, Odia, Tamil, Telugu, and Urdu)
SyllabusLanguage
Language to be tested through Reading
Comprehension, (based on different types of passages–Factual,
Literary and Narrative Literary Aptitude) & Vocabulary
Domain Subject
As per the Class 12 syllabus only
General Test
General Knowledge, Current Affairs, General Mental Ability, Numerical Ability, Quantitative Reasoning (Simple application of basic mathematical concepts arithmetic/algebra geometry /mensuration/statistics), Logical and Analytical Reasoning
RegistrationRegistration https://cuet.samarth.ac.in/ यहाँ से होगी।

Required Application Fees For CUET UG Online Form 2023?

No. of subjectsFee Payable by candidates [CUET (UG) – 2023] in INR
Up to 03 subjectsGeneral ( UR ) ₹750/-
OBC)- (NCL) / EWS ₹700/-
SC/ST/PwBD/ Third gender ₹650/-Centres outside India ₹3750/-
Up to 07 SubjectsGeneral ( UR ) 1500/-
OBC)- (NCL) / EWS₹ 1400/-SC/ST/PwBD/ Third gender₹ 1300/-Centres outside India₹ 7500/-
Up to 10 SubjectsGeneral ( UR )₹ 7500/-
OBC)- (NCL) / EWS ₹1650/-SC/ST/PwBD/ Third gender ₹1550/-Centres outside India ₹11,000/-

CUET UG Online Form 2023 के लिए योग्यता?/ Eligibility

CUET UG Online Admission Form 2023 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12/ equivalent परीक्षा उत्तीर्ण की है या जो 2023 में अपनी आयु के बावजूद उपस्थित हो रहे हैं, वे CUET UG Online Admission Form परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

List of qualifying examinations / योग्यता परीक्षाओं की सूची-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड, जैसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा संचालित 10+2 प्रणाली की अंतिम परीक्षा; Council for the Indian School Certificate Examination , new delhi आदि।
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / university द्वारा आयोजित intermediate या दो वर्षीय pre-university Exam.
  • National Defence Academy के संयुक्त सेवा विंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा।
  • न्यूनतम पांच विषयों के साथ राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा।
  • भारत या किसी भी विदेशी देश में किसी भी पब्लिक स्कूल/बोर्ड/विश्वविद्यालय परीक्षा को भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा 10+2 प्रणाली के समकक्ष मान्यता प्राप्त है।
  • उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र व्यावसायिक परीक्षा।
  • AICTI या कम से कम 3 साल की अवधि के तकनीकी शिक्षा के राज्य बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त diploma .
  • Advance (A) स्तर पर General Certificate Education (GCE) परीक्षा (london/cambridge/shree lanka ).
  • Cambridge university की हाई स्कूल certificate exam या international स्तर के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यालय, Geneva का international स्तर का diploma .
  • जिन उम्मीदवारों ने भारत के बाहर कक्षा 12 (या समकक्ष) की परीक्षा पूरी की है या ऊपर Specified board से नहीं है, उन्हें Association of indian university (AIU) से इस आशय का एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए कि उन्होंने जो परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह कक्षा 12 की परीक्षा के बराबर है।
  • यदि कक्षा 12वीं की परीक्षा सार्वजनिक परीक्षा नहीं है, तो उम्मीदवार को पहले कम से कम एक सार्वजनिक (बोर्ड या प्री-यूनिवर्सिटी) परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

Year Of Appearing in the Qualifying Examination –

  • कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा में उपस्थिति के वर्ष के लिए, university/ Institutions (यथा लागू) की प्रासंगिक शर्तें लागू होंगी। candidates को संबंधित university/Institutions आदि की website से अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी चाहिए।

CUET UG online form 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज –

इस प्रवेश परीक्षा के लिए अपना – अपना आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Recent की Photos या तो Color या Black and Whites रंग की होनी चाहिए जिसमें 80% चेहरा (मास्क के बिना) सफेद पृष्ठभूमि के खिलाफ कान सहित दिखाई दे।
  • Scan की गई तस्वीर और हस्ताक्षर JPG/JPIG प्रारूप (clearly legible) में होने चाहिए।
  • स्कैन की गई तस्वीर का आकार 10 केबी से 200 केबी (clearly legible) के बीच होना चाहिए।स्कैन किए गए हस्ताक्षर का आकार 4 केबी से 30 केबी (clearly legible) के बीच होना चाहिए।
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS आदि) की स्कैन कॉपी का आकार पीडीएफ में 50केबी से 300केबी (clearly legible) के बीच होना चाहिए।
  • PwBD Certificate की Scan copy का size pdf में 50 kb से 300 kb के बीच होना चाहिए (clearly legible) आदि।

CUET UG Online Admission Form 2023 Apply कैसे करें?

Step 1 : Portal पर New Registration करे!

  • CUET UG Online Form 2023 हेतु Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website के Home – page पर आना होगा।
  • Home – page पर आने के बाद आपको Register का option मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा।
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका New Registration form खुल जायेगा।
  • अब आपको ध्यानपूर्वक इस Registration form को भरना होगा और आपको Submit के Option पर Click करना होगा जिसके बाद आपको आपका login I.D. एंव Password मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा ।

Step 2 : Portal में login करके Online आवेदन करे।

  • Portal पर Success Registration करने के बाद आपको Home page पर आना होगा,
  • Homepage पर आने के बाद आपको Sign in का option मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा,
  • click करने के बाद आपके सामने इसका login पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको यहां पर मांगी जाने वाली जानकारीयों को दर्ज करके Portal मे login करना होगा,
  • portal मे login करने के उपरान्त आपके सामने इसका application खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी Documents को Scan करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको Online Application fee का Payment करना होगा और आपको Submit के Option पर Click करना होगा जिसके बाद आपको आपके Application Receipt मिल जायेगी जिसे आपको Print करके सुरक्षित रखना होगा ।
CUET UG official website Click Here
Apply Online Click Here
YouTube ChannelJoin Us
Google NewsJoin Us
TelegramJoin Us
WhatsAppJoin Us
InstagramJoin Us

CUET UG Online Admission Form 2023- FAQs

CUET official Website

CUET official Website is cuet.samarth.ac.in

When to fill CUET Exam form 2023?

CUET 2023 के लिए आवेदन पत्र फरवरी के पहले सप्ताह में official website cuet.samarth.ac.in पर online mode में जारी किया जाएगा।

Who can apply for CUET UG 2023?

CUET UG 2023 Admission form सिर्फ वहीं बच्चे apply कर सकते है जो 12th passed हो या equivalent to 12th हो।

What should be the age to apply CUET UG 2023 Admission Form?

CUET UG 2023 Admission Form Apply करने की कोई आगे नहीं है।

CUET UG 2023 Admission Form Last Date.

CUET UG 2023 Admission Form Last Date is 09 फरवरी से 11th April 2023 Till 11:59 Pm तक

CUET UG Admission Form में क्या – क्या documents लगेंगे?

1.Recent की Photos या तो Color या Black and Whites रंग की होनी चाहिए जिसमें 80% चेहरा (मास्क के बिना) सफेद पृष्ठभूमि के खिलाफ कान सहित दिखाई दे।
2.Scan की गई तस्वीर और हस्ताक्षर JPG/JPIG प्रारूप (clearly legible) में होने चाहिए।
3.स्कैन की गई तस्वीर का आकार 10 केबी से 200 केबी (clearly legible) के बीच होना चाहिए।4.स्कैन किए गए हस्ताक्षर का आकार 4 केबी से 30 केबी (clearly legible) के बीच होना चाहिए।
5.श्रेणी प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS आदि) की स्कैन कॉपी का आकार पीडीएफ में 50केबी से 300केबी (clearly legible) के बीच होना चाहिए।
6.PwBD Certificate की Scan copy का size pdf में 50 kb से 300 kb के बीच होना चाहिए (clearly legible) आदि।

How to apply CUET UG Online Admission Form 2023?

CUET UG ONLINE आवेदन कैसे करे?
हम, अपने इस आर्टिकल Jharkhand lab में, आप सभी विद्यार्थियो का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, 12वीं कक्षा के बाद अलग – अलग Universities मे UG program मे admission लेना चाहते है और इसीलिए हम आपको इसमें विस्तार से CUET UG Online Form 2023 के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक पूरा आर्टिकल को पढ़ना होगा।
आपको बता दे कि, CUET UG Online Form 2023 के तहत आयोजित होने वाली Entrance Exam हेतु अपना registration करने के लिए आपको online process को अपनाना होगा जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको प्रदान करेगे ताकि आ

Conclusion –

Hope you have liked this article (CUET UG Online Admission Form 2023), if you have come, please put your lovely comment below and also join our Telegram group to know more updates.

Leave a Comment