CBSE Board Exam Date 2024 : कक्षा 10, 12 परीक्षा का टाइम-टेबल हुआ जारी

CBSE Board Exam Date 2024: Cbse कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दिया है जैसे कि आप सभी को पता है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी I सीबीएसई जैसा कि हर साल के बाद थी इस साल भी बोर्ड परीक्षा करावेगी तो उसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी होनी चाहिए कि आखिरकार कब से परीक्षा शुरू होगी कौन-कौन से दिन परीक्षा होगी यानी कि विद्यार्थियों के पास टाइम टेबल रूटीन होनी चाहिए परीक्षा की हम आपको बता दें कि सीबीएसई आप लोगों का डेट शीट कब जारी करेगा आप यहां से जान सकोगे.

CBSE Board Exam Date 2024
CBSE Board Exam Date 2024

CBSE Board Exam Date 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10, 12 फाइनल परीक्षा 2024 का TimeTable जल्द घोषित किया जा सकता है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2024 से अप्रैल 2024 के मध्य आयोजित की जा सकती हैं। सीबीएसई बोर्ड की ओर से इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। इससे पहले सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। CBSE has released the examination routine for class 10th and 12th students for the examination of 2024.

Cbse प्रैक्टिकल परीक्षाएं जारी

सीबीएसई की कक्षा 10, 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां 5 नवंबर 2023 को घोषित कर दी थीं। तय कार्यक्रम में अनुसार, छात्रों की प्रैक्ट्रिक, प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा 14 नवंबर से 14 दिसंबर 2023 तक चलेंगी। यानी अभी इंटरनल व प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं।

सीबीएसई परीक्षा शेड्यूल 4 स्टेप्स में कर सकेंगे डाउनलोड:

1- सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्र यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे I

2- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

3- होम पेज पर दिख रहे लिंक CBSE Class X, XII Final Exam Datesheet 2024 पर क्लिक करें।

4- अब पीडीएफ पेज में अपनी परीक्षा तिथियां चेक करें और इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट करा लें।

CBSE Board Exam Date 2024

✨Download Our Mobile ApplicatinClick Here
👉Download 10th 12th DatesheetClick Here
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment