CBSE First Term Results Date Announced 2022 Big Happy News

Cbse First Term Results Date Announced 2022: कोरोना की वजह से परीक्षा के परिणाम आने में हो रही देरी , 15 जनवरी को रिजल्ट जारी होने की संभावना जता रहे शिक्षक अगले सप्ताह जारी होगा टर्म – 1 परीक्षा का परिणाम – सीबीएसई

CBSE-First-Term-Results-Date-Announced-2022
CBSE-First-Term-Results-Date-Announced-2022

दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड(Cbse Board) की 10 वीं और 12 वीं के टर्म वन की परीक्षा का परिणाम(Cbse 10th 12th Term 1st Results 2022) अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है । कुछ सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों के अनुसार 15 जनवरी को रिजल्ट जारी किया जा सकता है । बोर्ड की ओर से स्कूलों को बताया गया है कि परिणाम जारी करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है । पूर्व में जनवरी के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी , लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए काम प्रभावित हुआ , इसलिए रिजल्ट अब अगले सप्ताह जारी करने की तैयारी की जा रही है । हालांकि इस संबंध में बोर्ड की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है । स्कूलों ने छात्रों को सीबीएसई की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है । बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध होगा । इसके अलावा छात्र अपना परिणाम डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं । संभावना है कि परिणाम उमंग ऐप और एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध होगा । Also Read: Indian Coast Guard Recruitment 2022-Apply Now

सिर्फ अंक दिए जाएंगे :
सीबीएसई जो रिजल्ट जारी करेगा(Cbse 1st term results) , उसमें विद्यार्थियों को विषयवार सिर्फ अंक दिए जाएंगे । बोर्ड ने पहले ही कहा था कि दोनों टर्म को मिलाकर फाइनल रिजल्ट(Cbse results) जारी किया जाएगा । मालूम हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने पहली बार दो टर्म में बोर्ड परीक्षा लेने का फैसला लिया था । 40 अंक की परीक्षा पहले टर्म में ली गई थी । 10 वीं ( Cbse term 1 result 2022 class 10 )की टर्म वन की परीक्षा 11 दिसंबर को खत्म हुई थी , जबकि 12 वीं(Cbse term 1 result 2022 class 12) की परीक्षा 22 दिसंबर को संपन्न हुई थी । स्कूलों को 23 दिसंबर तक छात्रों के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था । तब कहा गया था कि जनवरी के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा । होम सेंटर की जांच कर रहा बोर्ड : कुछ शिक्षकों के अनुसार सीबीएसई द्वारा परीक्षा के लिए होम सेंटरों की जांच की जा रही है । सीबीएसई ने यह कदम इसलिए उठाया है , क्योंकि बोर्ड ने कुछ स्कूलों के होम सेंटर में बदलाव किया था । बदलाव यह सोचकर किया गया था कि होम सेंटर कदाचार में शामिल हो सकते हैं । अब इनकी जांच की जा रही है । बोर्ड ने ऐसे केंद्रों की प्रत्यक्ष रूप से शुरू करने का निर्णय लिया । कोरोना ने बढ़ाई परीक्षार्थियों की चिंता कहते हैं विद्यार्थी कोरोना संक्रमण बढ़ गया है । उम्मीद है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ने लगी है । विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और अभिभावकों की भी नजरें बोर्ड परीक्षा पर टिक गई हैं । विद्यार्थियों को लगता है कि यदि यही स्थित रही तो सीबीएसई की मार्च में होने वाली 10 वीं व 12 वीं के टर्म दो की बोर्ड परीक्षा इस बार भी टल सकती है । शिक्षकों का कहना है कि पहले चरण की परीक्षा किसी तरह कराई गई । अब दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम की तैयारी कराने का समय आया तो स्कूल बंद करने पड़े हैं । परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी । अगर ऐसा नहीं हुआ तो साल भर पढनेवाले विद्यार्थी को नुकसान हो सकता है ।

CBSE Results WebsiteServer(Links)
1st websiteServer-I
2nd WebsiteServer-II
Digi-LockerClick Here
Umang App Click Here
VideosClick Here
Follow Us On Telegram Click Here

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment