Cbse First Term Results Date Announced 2022: कोरोना की वजह से परीक्षा के परिणाम आने में हो रही देरी , 15 जनवरी को रिजल्ट जारी होने की संभावना जता रहे शिक्षक अगले सप्ताह जारी होगा टर्म – 1 परीक्षा का परिणाम – सीबीएसई

दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड(Cbse Board) की 10 वीं और 12 वीं के टर्म वन की परीक्षा का परिणाम(Cbse 10th 12th Term 1st Results 2022) अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है । कुछ सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों के अनुसार 15 जनवरी को रिजल्ट जारी किया जा सकता है । बोर्ड की ओर से स्कूलों को बताया गया है कि परिणाम जारी करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है । पूर्व में जनवरी के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी , लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए काम प्रभावित हुआ , इसलिए रिजल्ट अब अगले सप्ताह जारी करने की तैयारी की जा रही है । हालांकि इस संबंध में बोर्ड की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है । स्कूलों ने छात्रों को सीबीएसई की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है । बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध होगा । इसके अलावा छात्र अपना परिणाम डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं । संभावना है कि परिणाम उमंग ऐप और एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध होगा । Also Read: Indian Coast Guard Recruitment 2022-Apply Now
सिर्फ अंक दिए जाएंगे :
सीबीएसई जो रिजल्ट जारी करेगा(Cbse 1st term results) , उसमें विद्यार्थियों को विषयवार सिर्फ अंक दिए जाएंगे । बोर्ड ने पहले ही कहा था कि दोनों टर्म को मिलाकर फाइनल रिजल्ट(Cbse results) जारी किया जाएगा । मालूम हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने पहली बार दो टर्म में बोर्ड परीक्षा लेने का फैसला लिया था । 40 अंक की परीक्षा पहले टर्म में ली गई थी । 10 वीं ( Cbse term 1 result 2022 class 10 )की टर्म वन की परीक्षा 11 दिसंबर को खत्म हुई थी , जबकि 12 वीं(Cbse term 1 result 2022 class 12) की परीक्षा 22 दिसंबर को संपन्न हुई थी । स्कूलों को 23 दिसंबर तक छात्रों के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था । तब कहा गया था कि जनवरी के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा । होम सेंटर की जांच कर रहा बोर्ड : कुछ शिक्षकों के अनुसार सीबीएसई द्वारा परीक्षा के लिए होम सेंटरों की जांच की जा रही है । सीबीएसई ने यह कदम इसलिए उठाया है , क्योंकि बोर्ड ने कुछ स्कूलों के होम सेंटर में बदलाव किया था । बदलाव यह सोचकर किया गया था कि होम सेंटर कदाचार में शामिल हो सकते हैं । अब इनकी जांच की जा रही है । बोर्ड ने ऐसे केंद्रों की प्रत्यक्ष रूप से शुरू करने का निर्णय लिया । कोरोना ने बढ़ाई परीक्षार्थियों की चिंता कहते हैं विद्यार्थी कोरोना संक्रमण बढ़ गया है । उम्मीद है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ने लगी है । विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और अभिभावकों की भी नजरें बोर्ड परीक्षा पर टिक गई हैं । विद्यार्थियों को लगता है कि यदि यही स्थित रही तो सीबीएसई की मार्च में होने वाली 10 वीं व 12 वीं के टर्म दो की बोर्ड परीक्षा इस बार भी टल सकती है । शिक्षकों का कहना है कि पहले चरण की परीक्षा किसी तरह कराई गई । अब दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम की तैयारी कराने का समय आया तो स्कूल बंद करने पड़े हैं । परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी । अगर ऐसा नहीं हुआ तो साल भर पढनेवाले विद्यार्थी को नुकसान हो सकता है ।
CBSE Results Website | Server(Links) |
---|---|
1st website | Server-I |
2nd Website | Server-II |
Digi-Locker | Click Here |
Umang App | Click Here |
Videos | Click Here |
Follow Us On Telegram | Click Here |