CBSE Board 10th 12th Practical Exam 2023

CBSE Board 10th 12th Practical Exam 2023 : सीबीएसई ने कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षण को लेकर जारी किया एक नया निर्देश पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल का पूरा पढ़िए.

CBSE Board 10th 12th Practical Exam 2023
CBSE Board 10th 12th Practical Exam 2023

रांची : Central Board of Secondary Education (CBSE) ने 2023 में होने वाली कक्षा 10th & 12th की Practical की परीक्षा को लेकर एक नया निर्देश(Guidelines) जारी किया है इसमें सभी स्कूलों को यह निर्देश दे जाता है कि वह practical परीक्षा से पहले हर हालत में Syllabus को पूरा करा ले। Central Board of Secondary Education (C.B.S.E.) Board ने कहा है कि स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रैक्टिकल परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus) समय पर पूरा हो जाए। C.B.S.E. Board ने परीक्षा का शेड्यूल सभी स्कूलों की ओर से छात्रों व अभिभावकों को भेजने का भी निर्देश दिया है।

Join TelegramJoin Now
Join WhatsApp Join Now

CBSE Board 10th 12th Practical Exam 2023-Overview

Name of OrganisationCentral Board of Secondary Education
CategoryPractical Exam Date , syllabus
ArticleCBSE Board 10th 12th Practical Exam 2023
Class 10th-12th
Practical Exam Starting MonthJanuary
TelegramJoin Us
Overview

CBSE बोर्ड के अनुसार अगर किसी विद्यार्थी की परीक्षा छूट जाती है तो उसे दोबारा अवसर नहीं मिल पाएगा इसलिए Examination timetable भेजने की जिम्मेवारी CBSE के अंतर्गत आने वाली सभी स्कूलों की होगी . सभी स्कूलों के बच्चों को मालूम होना चाहिए कि प्रैक्टिकल परीक्षा(Practical Exam), आंतरिक मूल्यांकन(Internal Assessment) तथा प्रोजेक्ट असाइनमेंट(Project Assessment) का आयोजन 1 January 2023 से शुरू होगा.

गुरुनानक स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने बताया कि परीक्षा का Routine पहले ही जारी कर दिया गया था। अब जो निर्देश(Guidelines) भेजी गई है , उसे विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को ध्यान से समझना चाहिए, ताकि परीक्षा के दौरान कोई परेशानी ना आए। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश स्कूलों का Syllabus लगभग पूरा हो चुका है कुछ स्कूलों में बच्चों की तैयारी के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का भी आयोजित किया गया है.

Also Check-

LOC से होगी जांच-

CBSE Board ने कहा कि स्कूलों विद्यार्थियों तथा अभिभावकों कोई या ध्यान में रखना है कि L.O.C. (List of Candidates) भेजने के दौरान की जानकारी उन्होंने बोर्ड को दी है वह सही है या नहीं, LOC के माध्यम से यही उम्मीदवारों की जांच परीक्षा केंद्र पर online की जाएगी। स्कूलों को लैब उपकरण दुरुस्त कर लेने के लिए भी कहा गया है। परीक्षा के दौरान CBSE Board की ओर से पर्यवेक्षक की तैयारी  रहेगी। internal examiner की ड्यूटी चार्ट तैयार करने को भी CBSE बोर्ड ने कहा है.

CBSE बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देश –

  • सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले सिलेबस खत्म करना आवश्यक होगा.
  • प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले स्कूल के लैब में सभी जरूरी सामानों का चार्ट स्कूल तैयार करेगा.
  • स्कूलों को छात्रों व अभिभावकों को परीक्षा के सेंडल की पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी.
  • स्कूलों को परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की जानकारी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी.
  • विद्यार्थियों व अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा की उसके द्वारा दी गई विषयों की जानकारी सही है.
  • छात्रों को शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षा देनी होगी। इसके लिए छात्रों को आगे दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

CBSE Board 10th 12th Practical Exam 2023 -FAQ’S

CBSE Board की परीक्षा कब होगी?

clipart2620113 1

Cbse बोर्ड की परीक्षा फरवरी में ले ली जाएगी.

प्रैक्टिकल परीक्षा कब से शुरू होगी?

प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2023 से शुरू होगी

प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर क्या नया निर्देश जारी हुआ है?

सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर नया निर्देश या जारी किया है कि प्रैक्टिकल की परीक्षा शुरू होने से पहले सिलेबस सभी स्कूलों में खत्म हो जाना चाहिए

Important Links –

Google NewsClick Here
TelegramClick Here
WhatsappClick Here
Conclusion

उम्मीद करते हैं या आर्टिकल(Cbse Board 10th 12th Practical exam 2023) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment