जैक बोर्ड(JAC Board) के प्रथम चरण की परीक्षा में एक प्रश्न गलत पूछा गया है,जिसका विद्यार्थियों को मिलेगा नंबर जाने क्या है पूरी न्यूज़

राँची:जैक बोर्ड प्रथम चरण(JAC Board 1st Term Exam 2022) की परीक्षा में विद्यार्थियों से पूछे गए प्रश्न में एक प्रश्न गलत था,जिसका विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री में नंबर, विद्यार्थीयों प्रस्न बनाये हो या नहीं विद्यार्थीयों को प्रश्न दिया जाएगा।
Recommended
- JAC Board:जैक बोर्ड के 8वीं 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं के लिए बहुत बड़ी खबर-बडा बदलाव !
- JAC Board:मैट्रिक इंटर की परीक्षा खत्म, रिजल्ट एवं कॉपियों के मूल्यांकन के लिए होगी बैठक-अध्यक्ष
- JEE Main 2022 admit card for session 1- how to check
- Bank Of Baroda Job vacancy 2022 – Check Qualification
इंटर साइंस-गणित में एक अंक सभी परीक्षार्थी को
इंटर साइंस के गणित में सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न संख्या 29 का अंक मिलेगा. जैक द्वारा ली गयी इंटर साइंस प्रथम चरण की गणित की परीक्षा में प्रश्न संख्या 29 गलत था. प्रश्न एक अंक का था. प्रश्न गलत होने के कारण सभी परीक्षार्थियों को एक अंक दिया जायेगा. झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के संरक्षक सुनील कुमार ने इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो को ज्ञापन सौंपा है. संघ की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि दो प्रश्न गलत होने की बात कही गयी है. प्रश्न संख्या 20 व प्रश्न संख्या 29 के सभी विकल्प गलत होने की बात कही गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि प्रश्न संख्या 20 ठीक है, उत्तर के लिए दिया गया विकल्प भी सही है. ऐसे में प्रश्न संख्या 20 पर कोई विचार नहीं किया जायेगा. प्रश्न संख्या 29 पर विचार किया जा रहा है. प्रश्न के में गलती होने पर सभी परीक्षार्थियों को इसका अंक दिया जायेगा.
Join Us Telegram | Click Here |
Follow Us On Google News | Click Here |
Follow Us On Youtube | Click Here |