महिला टीचर की ड्रेस देख स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने कहा कि वो ‘अटेंशन पाने के लिए बेताब’ है,

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz

इसीलिए इस तरह के कपड़े पहनकर आती हैं.

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz

उन्होंने टीचर की ड्रेस को स्कूल के लिहाज से ‘अनुपयुक्त’ बताया है.

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz

पैरेंट्स ने कहा कि टीचर का स्कूल की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर डालना ‘लोकप्रियता’ पाने का स्टंट है. 

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz

एक महिला टीचर के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों ने मोर्चा खोल दिया.

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz

लोग स्कूल में महिला टीचर के पहनावे से नाराज हैं. उनका कहना है कि टीचर जिस तरह की ‘भड़काऊ’ ड्रेस पहनकर क्लास में आती हैं,

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz

उन्होंने यह भी कहा कि टीचर का स्कूल की फोटोज को इंस्टाग्राम पर डालना ‘सस्ती लोकप्रियता’ पाने का स्टंट है.  

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz

डेली स्टार के मुताबिक, महिला टीचर(मैडम) का इंस्टाग्राम पर Toybox Dollz नाम से अकाउंट है,  जहां वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz

Image Credit:  Instagram/Toybox Dollz