जैक बोर्ड फिर से परीक्षा पैटर्न जारी करने की तैयारी

JAC Board Exam Pattern, Model paper ,Practical Exam date 2023 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) परीक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं है जो सभी विद्यार्थियों को जानना आवश्यक है, इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

मैट्रिक इंटर की मार्च 2023 में होने वाली एक टर्म की परीक्षा मैं प्रश्न का पैटर्न फिर से बदलेगा। 

40-40 अंकों की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव में होंगी और 20 अंकों का स्कूल-कॉलेज में आंतरिक मूल्यांकन होगा।

ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव के सवाल पूरे सिलेबस से पूछे जाएंगे।

2022 में हुई मैट्रिक इंटर में आधी सिलेबस से ऑब्जेक्टिव(MCQ)और आधे से सब्जेक्टिव (Subjective) सवाल पूछे गए थे।

राज्य सरकार झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) के माध्यम से 2023 के मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में

पूरे सिलेबस(Syllabus) से 40 अंकों की OMR sheet के लिए ऑब्जेक्टिव सवाल तैयार करेंगे जबकि उसी Syllabus के आधार पर 40 अंको से लघु उत्तरीय (Short Answer) & दीर्घ उत्तरीय(long Answer ) Questions रहेंगे।

इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने JAC को इसी आधार पर तैयारी करने का निर्देश दिया है।