जैक बोर्ड मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 2023 को लेकर केंद्रों का हुआ निर्धारण जैक बोर्ड मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 2023 को लेकर केंद्रों का हुआ निर्धारण

विद्यार्थी यहां से जान सकते हैं कि आखिर कर क्या हुआ केंद्रों की निर्धारण की मीटिंग में.

सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं की जो बोर्ड परीक्षा है वह 15 फरवरी से कराई जाएगी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) द्वारा वर्ष 2023 में होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर (JAC Board) शनिवार को बैठक कर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया।

इस दौरान दोनों परीक्षाओं में 58900 परीक्षार्थियों के लिए 190 केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने की। इस दौरान तय किया गया कि

181 विद्यालयों में मैट्रिक के लिए 102. केंद्र व 64 विद्यालयों में इंटरमीडिएट के लिए 88 केंद्र बनाए जाएंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने अधिक दूरी पर स्थित परीक्षा केंद्रों को नजदीकी विद्यालयों में बनाने का निर्देश दिया।

मौके पर धनबाद सांसद के प्रतिनिधि रणविजय सिंह, गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा, झरिया विधायक के प्रतिनिधि केडी पांडेय, बाघमारा विधायक के प्रतिनिधि मनीष कुमार साव सहित अन्य मौजूद थे।