Cbse 12th New Question Pattern 2023

Cbse 12th New Question Pattern  2023:सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के क्वेश्चन पैटर्न में बदलाव किया है जो कि  विद्यार्थी यहां से जान सकते हैं,

यह काफी बड़ा बदलाव है जो कि सभी विद्यार्थियों को जानना चाहिए.

सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं वार्षिक परीक्षा- 2023 का प्रश्नपत्र पैटर्न(Cbse  10th 12th New Question Pattern 2023) सोमवार को जारी कर दिया.

बोर्ड ने इस बार प्रश्नों के पैटर्न में भी बदलाव किया है. 2023 की 10वीं  और 12वीं बोर्ड परीक्षा में चार और पांच अंकों के प्रश्नों की संख्या कम  रहेगी.

12वीं (Cbse 12th Question Pattern 2023)में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स में चार अंकों के प्रश्न नहीं रहेंगे.

बोर्ड ने प्रश्नों का उत्तर देने के लिए शब्द सीमा भी बतायी है. दो अंकों के प्रश्नों का उत्तर 30 से 50 शब्दों में देनी है.

तीन अंकों के प्रश्न का उत्तर 50 से 80 शब्दों में और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर 80 से 120 शब्दों में दिया जाना है

2023 में 10वीं व 12वीं की परीक्षा एक ही बार होगी. प्रश्नों की संख्या 35 से 40 तक रहेगी.

Thank You For Reading