Official: CBSE 2nd Term Exam Date Announced 2022 And Practical/Internal Exams

Facebook
WhatsApp
Telegram

Official: CBSE 2nd Term Exam Date Announced 2022 And Practical/Internal:सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं की दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर एक सीबीएसई का सर्कुलर(CBSE circulars) जारी हुआ है. जिसमें बताया जा रहा है कि इससे भी ऐसे कि दूसरे चरण की परीक्षा 4 मई 2022 से कराई जाएगी. तथा सीबीएसई की इंटरनल एसेसमेंट कब होगी इसका भी डेट जारी किया गया है जाने क्या पूरी न्यूज़. विद्यार्थी इस न्यूज़ को पूरा पढ़ें क्योंकि यह न्यूज़ आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है.

CBSE-2nd-Term-Exam-Date-Announced-2022
CBSE-2nd-Term-Exam-Date-Announced-2022

Delhi:सीबीएसई के तरफ से एक सर्कुलर जारी की गई है। जिसमें बताया जा रहा है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की दूसरा चरण की परीक्षा है. वह 4 मई 2022 से कराई जाएगी .
साथ ही प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल 1 मार्च 2022 से कराई जाएगी. सीबीएसई दूसरे चरण की परीक्षा(Cbse 2nd Term Exam date 2022) को लेकर के या पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट को लेकर के बहुत ही फेक न्यूज़ फैलाए जा रहे हैं. उसमें से यह भी एक है यानी कि सीबीएसई ने अभी तक दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर के कोई भी सर्कुलर जारी नहीं किया है. सीबीएसई ने साफ-साफ अपने टि्वटर अकाउंट से विद्यार्थियों को सूचित किया है कि यह जो सर्कुलर फैलाया जा रहा है वह फेक है. सीबीएसई के छात्रों को सूचित किया जाता है कि सीबीएसई जब तक अपने ऑफिशियल अकाउंट से आपको रिजल्ट का डेट या फिर दूसरे चरण की परीक्षा का डेट जब तक नहीं देता आप किसी भी सर्कुलर पर भरोसा ना करें.
सीबीएसई अपने दूसरे चरण की परीक्षा कब लेगा(when will term 2 exam will be held).
cbse term 2 exam:सीबीएसई ने अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को साफ साफ कहा है कि सीबीएसई अपने दूसरे चरण की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में कराएगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों से एक अपील है कि विद्यार्थी अपनी दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी में लगे इस तरह के फेंक सर्कुलर पर भरोसा ना करें.

Also Check:


सीबीएसई अपने पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट कब जारी करेगा?
Cbse 1 Term Results 2022:सीबीएसई के कुछ शिक्षकों द्वारा बताया जा रहा है कि सीबीएसई अपने पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में घोषित कर देगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई का ऑफिशल वेबसाइट के साथ ही साथ डीजी लॉकर उमंग और एसएमएस के माध्यम से देख पाएंगे।
Note:सीबीएसई की तरफ से कोई भी रिजल्ट को लेकर के आया दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर की ऑफिशियल नोटिफिकेशन अगर जारी की जाती है तो हम आपको यूट्यूब(YouTube) पर टेलीग्राम(Telegram) के माध्यम से बता देंगे तो आप हमें फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूलें।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों से शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं और हमें फॉलो करना ना भूलें।

Leave a Comment