---Advertisement---

Maiya Samman Yojana 6th Installment Date; योजना की 6वीं किस्त का पैसा अब इस समय हो सकता है जारी.

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana 6th Installment Expected Date 2025: झारखंड सरकार के द्वारा चलाई गई योजना मईयां सम्मान योजना की अगली किस्त यानी की छठवीं किस्त कब जारी किया जाएगा इसके बारे में यहां पर जानकारी दी गई है. इसके अलावे सरकार के द्वारा पांचवें किस्त जारी करने में देर की गई थी जिसके बाद 6 जनवरी 2025 को पांचवी किस्त जारी कर दी गई है. पांचवी किस्त जारी करने का समय दिसंबर 2024 में ही था लेकिन किसी कारणवश नहीं जारी किया नहीं जारी किए जा सके थे. इसके पहले पांचवी किस्त को 6 जनवरी 2025 में जारी कर दी गया था.

Maiya-Saman-Yojana-6th-Installment-Date-2025
Maiya-Saman-Yojana-6th-Installment-Date-2025

Maiya Samman Yojana 6th Installment Update

झारखंड सरकार के द्वारा मईयां सम्मान योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से सीधे महिलाओं के खाते में भेजा जाएगा और इसकी राशि ₹2500 होगी. अगर किन्ही महिलाओं का बैंक अकाउंट सिंगल नहीं है एवं आधार से लिंक नहीं है एवं डीबीटी चालू नहीं है तो उन महिलाओं के अकाउंट में पैसा नहीं जा सकेगा. छठी किस्त का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है महिलाओं के खाते में इसी महीने छठे किस्त डाल दी जाएगी.

Name of the schemeJharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana (JMMSY)
Introduced byJharkhand state government
Jharkhand CMश्री हेमन्त सोरेन
ObjectiveProvide financial assistance
BeneficiariesJharkhand state citizens
GenderOnly Female
Age18 to 50
BenefitsRs. 2,500 /-
6th Installment (Kist)Time to Release in January but Released in 12 March 2025
5th Installment (Kist)6 January 2025
Official websitemmmsy.jharkhand.gov.in

कौन-कौन मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन कर सकता है ?

मंईयां सम्मान योजना का आवेदन करने के लिएनीचे दिए गए सभी नियम लागू होते हैं.

  • झारखण्ड की निवासी।
  • 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम आयु।
  • आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता।
  • जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है, वे भी योजना का लाभ दिसम्बर 2024 तक उठा सकती हैं, लेकिन उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना अनिवार्य होगा।
  • झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार:
    1. हरा राशन कार्ड।
    2. पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)।
    3. गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड)।
    4. सफेद राशन कार्ड (K-Oil राशन कार्ड)।

कौन-कौन मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है ?

  • आयकर अदा करने वाले परिवार।
    नोट: परिवार* से तात्पर्य है- पति/पत्नी, नाबालिग बच्चे, दिव्यांग बच्चे।
  • EPF धारक आवेदक महिला।
  • आवेदिका स्वयं या उनके पति केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित/स्थायीकर्मी/संविदाकर्मी/मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों।
  • आवेदिका स्वयं या उनके पति सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों।
  • जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • जिनके परिवार* का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो।

मईयां सम्मान योजना का 6वीं किस्त कब किया जाएगा जारी ?

सरकार की तरफ से सत्यापन समय पर पूरा नहीं होने की वजह से महिलाओं के खाते में समय पर पैसा नहीं आ सका था जिसके बाद सरकार के द्वारा छठी,सातवीं एवं आठवीं किस्त महिलाओं के खाते में एक ही बार जारी किए गए थे और उसकी तिथि था 12 मार्च 2025 इसके अलावा इस समय कुछ महिलाओं के खाते में पैसे आए थे जिसके बाद अगले बार मार्च के अंत अंत में एक बार फिर से महिलाओं के खाते में पैसे भेजे गए थे.

आवेदन की स्थिति कैसे जांचें ?

अगर आप भी अपनी आवेदन की स्थिति को जांचना चाहते हैं तो आज आप नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर के जांच करवा सकते हैं या अपने जिला के ब्लॉक में जा करके भी जांच करवा सकते हैं अगर आपको पैसा नहीं मिल रहा है तो क्यों नहीं मिल रहा है. इसका भी आप जांच जा करके जिला में ही करवा सकते हैं आप खुद से अभी नहीं कर सकते हैं क्योंकि सरकार की तरफ से खुद से आवेदन की स्थिति जचने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है.

जाने कब-कब कितने कितने पैसे मिले योजना के तहत
यहाँ देखे कब कोन सा क़िस्त आया.

NOTE: सरकार ने महिलाओं का डॉक्यूमेंट का सत्यापन समय पर नहीं कर पाए थे. जिस वजह से समय पर भुगतान नहीं किया जा सा था. सरकार ने महिलाओं को छठे, सातवीं एवं आठवीं किस्त का पैसा एक ही बार महिलाओं के खाते में ₹7500 भेजे गए थे.

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से झारखंड की महिलाओं को यह जानकारी देने का प्रयास किया है कि महिलाओं का मईयां सम्मान योजना के तहत जो पैसा मिलता है वह कब तक मिलेगा. उम्मीद करते हैं क्या जानकारी महिलाओं के लिए लाभदाई एवं उपयोगी होगा अगर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या को सुझाव हो मन में तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं.

Vikash Kumar

Hello, I am Vikash Kumar, the owner of this website from Jharkhand. I have over three years of experience in blogging. On this website, you will find blogs in various categories, including job postings, educational news, JAC Board All updates, Like Results, Model Paper or Any kind of info related to the Jac Board, CBSE, JSSC, JPSC, Jharkhand Jobs I have been blogging for the past four years and have explored multiple niches. If you wish to contact me, please reach out via jharkhandlab3@gmail.com. Thank you!

Know about the Author

Leave a Comment