Maiya Samman Yojana 6th & 7th Installment Update 2025: अब महिलाओं को एक साथ मिलेंगे तीनों किस्तों के पैसे!

Vikash Kumar

Updated on:

Maiya Saman Yojana 6th & 7th Installment Update 2025
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Maiya Samman Yojana 6th & 7th Installment Update 2025: झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना (JMMSY) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कई महीनों से रुकी हुई छठी और सातवीं किस्त को लेकर अब एक नई तिथि घोषित की गई है, जिससे लाखों झारखंड महिला लाभुक को राहत मिली है। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा छट्टी, सातवीं एवं आठवीं किस्त एक ही बार जारी करने की घोषणा की गई है. महिलाओं के खाते में 12 मार्च 2025 से छट्टी, सातवीं एवं आठवीं जारी कर दिया गया है.

Maiya Saman Yojana 6th & 7th Installment Update 2025
Maiya Saman Yojana 6th & 7th Installment Update 2025

Maiya Samman Yojana 6th & 7th Installment Update 2025: Complete Infomation

Name of the schemeJharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana (JMMSY)
Introduced byJharkhand state government
Jharkhand CMश्री हेमन्त सोरेन
ObjectiveProvide financial assistance
BeneficiariesJharkhand state citizens
GenderOnly Female
Ageझारखंड पर्यटन18 to 50
BenefitsRs. 2,500 /-
6th, 7th And 8th Installment Date12 March 2025
Amount 7500/-
Official websitemmmsy.jharkhand.gov.in

Official Notification From Goverment of Jharkhand

सरकार के द्वारा पैसा भेजने से पहले महिलाओं के खाते में नोटिफिकेशन भेज दिया जाता है कि महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं या फिर भेजने के बाद महिलाओं के रजिस्टर्ड मोबाइल में यह नोटिफिकेशन भेज दिया जाता है.

JMMSY 6th 7th and 8th Installment Message
JMMSY 6th 7th and 8th Installment Message

क्यों रुकी थी छठी और सातवीं किस्त?

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह बताया गया है कि कई जिलों में आवेदन का सत्यापन और बैंक खाते को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। इस वजह से जनवरी और फरवरी 2025 की किस्तें लाभार्थियों तक नहीं पहुंच सकीं।

इसके बाद सत्यापन पूरा होते ही महिलाओं के खाते में जनवरी-फरवरी के साथ-साथ मार्च महीने का भी पैसा दे दिया गया है.

फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई परेशानी

सरकार के द्वारा जब महिलाओं की आवेदन की जांच की जा रही थी. तब पता चला कि एक ही बैंक खाते में एक से अधिक आवेदन जोड़े गए हैं और उसमें पैसे भी लिए जा रहे हैं और बहुत सारे ऐसे भी केस आए जहां पर जो महिलाएं आवेदन करने के लिए योग्य नहीं थे जैसे जिनकी सरकारी नौकरी हो या जिनका इनकम ज्यादा हो उन सारे महिलाओं का भी आवेदन जमा किया गया था एवं वह महिलाएं भी पैसे ले रहे थे. जिसके बाद झारखंड सरकार ने सख्ती से आवेदनों की जांच करवाई और इसी बीच बहुत सारे आवेदन को भी रद्द किया गया जिस वजह से महिलाओं के खाते में पैसे भेजने में देरी हुई क्योंकि बिना सत्यापन किये पैसा नहीं भेजा जा रहा था सरकार के द्वारा।

जनवरी-फरवरी एवं मार्च, 3 महीने की पैसा एक ही बार हुआ जारी

झारखंड सरकार के द्वारा तय किया गया कि जिन महिलाओं का सत्यापन पूरा हो चुका है उन महिलाओं का छठा किस्त, सातवीं किस्त एवं आठवीं किस्त 12 मार्च 2025 को जारी कर दी जाए इसमें कुल 7500/- महिलाओं के खाते में भेजे गए थे.

तिथि: 12 मार्च 2025 से पैसे ट्रांसफर होने शुरू हुआ था.
शेष लाभुकों को मार्च के अंत तक राशि भेजी गयी थी.

महिलाओं के लिए जरूरी निर्देश

अगर आप भी चाहते हैं कि सरकार के द्वारा चलाई गई मंईया सम्मान योजना का लाभ लंबे समय तक लेना तो नीचे दिए गए बातों का अवश्य ध्यान रखें.

  1. बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  2. सभी दस्तावेज(Documents) सही और स्पष्ट होने चाहिए।
  3. अगर किस्त अभी तक नहीं मिली है, तो स्थानीय बीडीओ/सीओ कार्यालय से संपर्क करें।.
  4. आप अपने ब्लॉक प्रखंड अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं.

Note: महिलाओं के जो डॉक्यूमेंट थे उसका सत्यापन समय पर पूरा नहीं होने की वजह से महिलाओं के खाते में छठी एवं सातवीं किस्त का पैसा समय पर जारी नहीं किया जा सका था. महिलाओं के खाते में छठी,सातवें एवं आठवीं किस्त 12 मार्च 2025 को जारी किया गया था एवं उसके बाद कुछ महिलाओं को जो बच गए थे उनको मार्च 2025 के अंत में पैसा जारी किया गया था.

कौन-कौन मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन कर सकता है ?

मंईयां सम्मान योजना का आवेदन करने के लिएनीचे दिए गए सभी नियम लागू होते हैं.

  • झारखण्ड की निवासी।
  • 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम आयु।
  • आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता।
  • जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है, वे भी योजना का लाभ दिसम्बर 2024 तक उठा सकती हैं, लेकिन उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना अनिवार्य होगा।
  • झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार:
    1. हरा राशन कार्ड।
    2. पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)।
    3. गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड)।
    4. सफेद राशन कार्ड (K-Oil राशन कार्ड)।
Official Website
Beneficiary Loginnew 5
जाने कब-कब कितने कितने पैसे मिले योजना के तहत
यहाँ देखे कब कोन सा क़िस्त आया.

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से महिलाओं तक यह खबर पहुंचाने का प्रयास किया है कि महिलाओं के खाते में छठी सातवें एवं आठवीं किस्त का पैसा कब जारी किया गया था एवं पैसा जारी करने में देर क्यों हुई थी.उम्मीद करते हैं कि हमने यहां परसारी जानकारी दिया हैअगर फिर भी कुछमहिलाओं को उसके बारे मेंअलग जानकारी चाहिए तो हमें नीचे दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.

अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई समस्या है या सुझाव देना हो तो आप हमें ईमेल(jharkhandlab3@gmail.com) के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं.

Vikash Kumar

Hello, I am Vikash Kumar, the owner of this website from Jharkhand. I have over three years of experience in blogging. On this website, you will find blogs in various categories, including job postings, educational news, JAC Board All updates, Like Results, Model Paper or Any kind of info related to the Jac Board, CBSE, JSSC, JPSC, Jharkhand Jobs I have been blogging for the past four years and have explored multiple niches. If you wish to contact me, please reach out via jharkhandlab3@gmail.com. Thank you!

Know about the Author

Leave a Comment