झारखंड JSSC Matric Level Vacancy 2022:मैट्रिक स्तरीय 455 पदों के लिए अब 30 से भरे जायेंगे आवेदन,। इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन.पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

जेएसएससी की ओर से आयोजित की जानेवाली मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022(JSSC Matric Level Vacancy 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में संशोधन किया है. अब ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर के बदले 30 सितंबर से जमा किया जा सकेगा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2022 की मध्य रात्रि निर्धारित की गयी है.
जेएसएससी ने तकनीकी कारणों से उक्त संशोधन किया है. संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन भरनेवाले अभ्यर्थी एक नवंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.
You May Like:
- Flipkart Company Campus Placement 2022-Job Apply Now
- Mp Vyapam Group 3 Bharti 2022, Full Details- Apply Now
- Panchayat Sachiv Bharti 2022 | पंचायत सचिव 1395 पदों पर निकली भर्ती
- Asia Cup: IND vs PAK का ‘फाइनल’ देखने के लिए हो जाएं तैयार, कोहली-रिजवान पर नजर
- JAC Board Akanksha Junior Registration 2022
तीन नवंबर की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा, पांच नवंबर से लेकर आठ नवंबर की मध्य रात्रि तक समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक खोला जायेगा. उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से उद्योग विभाग में मैट्रिक स्तरीय 455 पढ़ें पर नियुक्ति की जायेगी.
Alos Read:खेल खेल में भाई-बहन के संबंध बहन एक और भाई 6,एक सच्ची घटना
झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022-Overview
भर्ती बोर्ड | जेएसएससी(Jssc) |
भर्ती का नाम | झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा |
परीक्षा आवेदन शुरू होने की तिथि | 30/09/2022 |
परीक्षा आवेदन अंतिम तिथि | 30/10/2022 |
कुल पद | 455 पद |
लेवल | राज्य स्तरीय |
श्रेणी | Jharkhand Job |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | झारखंड |
इसमें कुशल शिल्पी, कीटपालक व अन्य समकक्ष श्रेणी के पद शामिल है. आयोग ने कहा है कि बाद में अन्य विभागों से रिक्तियों मिलने के बाद पर्दे की संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकेगी.