Jharkhand School-College Reopen News: झारखंड में स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति मिली , जाने कौन कौन से कक्षाओं का स्कूल कॉलेज खुले हैं,वहीं कुछ जिलों में पाबंदियां जारी रहेंगे।

Ranchi:मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले आपदा प्रबंधन की मीटिंग में 1 फरवरी से क्या छुट मिलेंगी और क्या पाबंदियां जारी रहेंगे इस पर निर्णय हुआ। जिसमें लगभग सारे शिक्षण संस्थान(jharkhand lockdown news) को खोल दिया गया है जैसे कि स्कूल कॉलेज,कोचिंग,ट्यूशन सभी चीजें फिर से खुल जाएंगी
आपदा प्रबंधन की मीटिंग में ली गई फैसले।
- सभी कॉलेजों को खोलने का आदेश जारी।
- 17 जिलों में कक्षा 1 से सभी कक्षाएं की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
- यह है वह 7 जिले जहां कक्षा 9वी से ऊपर की सभी कक्षाएं खुलेंगे रांची,धनबाद,बोकारो,सिमडेगा,चतरा,देवघर सरायकेला,पूर्व सिमभूमि। इन 7 जिलों में कक्षा 1 से लेकर के आठवीं तक के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई यथावत करते रहेंगे।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कराने की मिली अनुमति।
- सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे।
- रात 8:00 बजे के बाद सभी दुकानें बंद रहेंगे।
- आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे.
- जिम खोला जाएगा.
- जू पार्क क्लब सिनेमा हॉल में खुलेंगे.
- 12.सरकारी कार्यालय में 100% उपस्थिति रहेगी.
- CISF Constable Vacancy 2022 Full Details [Click Here To Apply]
- CBSE 1 Term Result 2022 And 2nd Term Exam Cancel Cbse Students Big Happy News
- JAC Board 10th 12th New Exam Date 2022(Also Exam Pattern Announced)
झारखंड में स्कूल व कॉलेज कोचिंग संस्थान 1 फ़रवरी से खोले जाएंगे |
अधिक जानकारी के लिए जो वीडियो दी गई है उसे जरूर से देख ले। Follow Us: Youtube Telegram