Jharkhand News:झारखंड कम हुआ पेट्रोल का दाम जाने क्या है पुरा न्यूज़

Facebook
WhatsApp
Telegram

Jharkhand News:झारखंड सरकार ने पेट्रोल के बढ़ते दामों पर दी राहत जाने किससे और कैसे यह छूट कर सकते हैं प्राप्त.

Jharkhand-petrol-news
Jharkhand-petrol-news

झारखंड में कब होंगे पेट्रोल का दाम जाने कौन कौन उठा सकता है इसका लाभ क्या है नियम और कब से होगा लागू

Jharkhand News:झारखंड सरकार ने पेट्रोल के दामों को आम जनता के लिए किया कम, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा सरकार के 2 साल पूरा हो जाने की खुशी में की है।
मुख्यमंत्री ने बढ़ते दामों पर क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने बढ़ते दामों पर कहा कि पेट्रोल एवं डीजलके दाम आज आसमान छू रहे हैं। इसका बुरा असर गरीब एवं मध्य परिवार को हुआ है । एक गरीब व्यक्ति घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण चला नहीं पा रहा है । अपना फसल बेचकर बाजार नहीं जा पा रहा है। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्ड धारी यदि अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर में पेट्रोल भराआते हैं, तो उन्हें ₹25 प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। यह 26 जनवरी 2022 से हम लागू करने जा रहे हैं एवं एक गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है ।

WhatsApp Image 2021 12 29 at 6.58.33 PM

Also Read:

जाने किससे और कैसे मिलेगा लाभ
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के 2 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि 26 जनवरी से राज्य में पेट्रोल पर ₹25 की राहत दी जाएगी ।लेकिन यह सिर्फ दोपहिया वाहनों को दी जाएगी और यह छूट उनके डीवीटी(DBT) के माध्यम से उनके खाते में जाएगी कोई एक व्यक्ति एक माह में 10 लीटर तक तेले सकेगा।

Follow Us:

Leave a Comment