Jharkhand Mobile Tab Scheme:कक्षा 1 से लेकर के 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को मिलेगा मोबाइल व टैब 1 साल रिचार्ज फ्री

Facebook
WhatsApp
Telegram

Jharkhand Mobile Tab Scheme For Students:झारखंड में कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों को फ्री में तब वह मोबाइल टैब मिलेगा साथ ही 1 साल का रिचार्ज फ्री जाने किन विद्यार्थियों को मिलेगा सरकार योजना का लाभ |

Jharkhand-Tap-Mobile-Scheme
Jharkhand-Tap-Mobile-Scheme

झारखंड राज्य के कक्षा 1 से लेकर के 12वीं तक के विद्यार्थियों को राज्य सरकार टैब व मोबाइल देगी जिसके साथ ही विद्यार्थियों को 1 साल का रिचार्ज बिल्कुल फ्री मिलेगा उसके साथ ही विद्यार्थियों को रोजाना 2GB डाटा भी मिलेगा।

Jharkhand News: राज्य के कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 21000 छात्र छात्राओं को सिम तथा 12 माह का डाटा रिचार्ज के साथ हम मोबाइल टैब दिए जाएंगे प्रतिदिन 2GB डाटा छात्र छात्राओं को मिलेगा इसमें इंटरनेट रिचार्ज एवं प्री-लो-डेड कंटेंट की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यानी कि विद्यार्थियों को मोबाइल में ही पहले से ही बहुत सारे पढ़ने वाले ऐप रहेंगे और नोट्स यह सब भी रह सकते हैं यानी कि उस मोबाइल टैब में पहले से ही सारा चीज सेट किया हुआ रहेगा

Follow Us:

Also Read:


अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021–22 वर्ष में कुल 136 आवासीय विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को मोबाइल टैब दिए जाएंगे(Jharkhand Mobile Tap Scheme For Students), ताकि छात्र छात्रा को कोरोना के कारण विद्यालय बंद रहने के बाद भी अपना पाठ्य पठन जारी(Online Studies) रख सके कैबिनेट से स्वीकृति होने वाली इस योजना का लाभ 21 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा।
कल्याण विभाग द्वारा संचालित 143 आवासीय विद्यालय में से 7 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय को छोड़कर शेष 136 आवासीय विद्यालय की कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्रा को टैब मिलेंगे। 7 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मोबाइल टैब केंद्र सरकार के स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा।
21000 मोबाइल टैब (प्री लोडेड ई–कंटेंट) के साथ सिम कार्ड एवं 12 महीने डाटा रिचार्ज के क्रय पर लगभग 26.25 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
•आवासीय विद्यालयों के 21000 छात्र छात्राओं को टाइम देने पर कैबिनेट ने दी स्वीकृति
•प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा टैब में होंगे प्रीलोडेड e-content

Leave a Comment