Jharkhand Jssc Cgl Exam Date 2022-Notification Released

Facebook
WhatsApp
Telegram

झारखंड में 2022 के पहले वैकेंसी Jharkhand JSSC CGL Notifications 2022 आ गया है जाने कब से होगा आवेदन और क्या है नोटिफिकेशन विज्ञापन जारी.

Jharkhand-Jssc-Cgl-Exam-Date-2022
Jharkhand-Jssc-Cgl-Exam-Date-2022

Jharkhand Jssc Cgl Exam Date 2022-Notification Released Full Details Read Carefully

झारखंड में 2022 के पहले वैकेंसी Jharkhand JSSC CGL Notifications 2022 आ गया है आप यहां सेजानोगे कि फॉर्म कैसे भरना है परीक्षा शुल्क क्या है फॉर्म भरने की तिथि और अंतिम तिथि क्या है और अन्य जानकारी आप जब इस पूरे पोस्ट को पढ़ोगे तो आपको मिल जाएगा.
परीक्षा शुल्क
झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित(SC, ST) जाति के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 250 वहीं अन्य अभ्यर्थियों के लिए ₹1000 देना होगा. बिना परीक्षा शुल्क भुगतान के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वह रद्द कर दिए जाएंगे परीक्षा शुल्क नान रिफंडेबल( Non Refundable) होगा. एक बार पेमेंट करने के बाद आपको पैसा वापस नहीं किया जाएगा.।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification) .
1) अभ्यार्थियों को आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक स्नातक अथवा समकक्ष उतीर्ण होना अनिवार्य होगा । अर्थात शैक्षणिक योग्यता के लिए निर्धारण के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि तक आधार तिथि (Reference Date) माना जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं धारित करते हैं तो आवेदन भरने के लिए अयोग्य समझे जाएंगे।
2) उपयुक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मैट्रिक कक्षा दसवीं एवं इंटरमीडिएट कक्षा बारहवीं झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज,भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।
परंतु यह है कि झारखंड राज्य कि आरक्षण नीति से अच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक कक्षा दसवीं एवं इंटरमीडिएट कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा ।

न्यूनतम उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है वही अधिकतम उम्र सीमा
1) अनारक्षित की अधिकतम उम्र 35 वर्ष ।
2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित-I) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित-II) पुरुष की अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष है ।
3) महिला अनारक्षित ,अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अधिसूचित-I) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित-II) की अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष है।
4)अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति पुरुष एवं महिला की अधिकतम उम्र 40 वर्ष है ।
आवेदन कब से की जाएगी और कैसे की जाएगी।Jharkhand Jssc Cgl Exam Date 2022
अभ्यार्थी अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं यह फॉर्म जेएसएससी सीजीएल(JSSC CGL Official website) के ऑफिसर वेबसाइट से भरा जाएगा।
1) रजिस्ट्रेशन कराने तथा सूचना दर्ज कराने हेतु दिनांक 15-01-2022 के 11:00 Am बजे से दिनांक 14-02-2022 की मध्य रात्रि तक आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हो। यानी कि 15-01-2022 से आप अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।
2) परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए अंतिम तिथि दिनांक 16-02-2022 की मध्य रात्रि तक आप परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं ।
3)फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करनेवह आवेदन का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2022 मध्य रात्रि तक है।
4) अगर आपके आवेदन में किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो आप 19 फरवरी 2022 के 11:00 Am बजे से दिनांक 21 फरवरी 2022 के मध्य रात्रि तक अपने एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से लॉगिन कर आप सुधार कर सकते हैं । ALSO READ:Indian Air Force Recruitment 2021

Follow Us And Share with Your Friends

Jharkhand Jssc Cgl Exam Date 2022-All Important Details

आवेदन शुरू करने की तिथि15-01-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि14-02-2022
Official Notification DownloadClick Here
Fee Structure Sc,St (250rs) and others 1000rs
Education qualificationGraduation Pass Or Appearing
Official website Sever-I
Video To Understand Click Here

Leave a Comment