JAC Class 8th Exam Form 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक ने कक्षा आठवीं का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को घोषित कर दिया है जो विद्यार्थी 2023 में कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा देंगे उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना है. क्योंकि अगर विद्यार्थियों फॉर्म को नहीं भरते हैं तो वह परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
![JAC Class 8th Exam Form 2023 [Apply Now] JAC Class 8th Exam Form](https://jharkhandlab.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-12-at-21.57.01-1024x597.jpg)
In This Post
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक ने कक्षा आठवीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने की जो तिथि घोषित की है वह 16 जनवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक जैक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरना होगा.
JAC Class 8th Exam Form 2023-OverView
How to fill JAC board class 8th exam form?
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं का परीक्षा फॉर्म कैसे भरें?
- सबसे पहले आपको जैक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अगर आपको नहीं पता है चेक ऑफिशल वेबसाइट तो नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके आप जा सकते हैं.
- जिसके बाद आपको जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर Recent AnnounceAnnouncement पर कक्षा आठवीं का परीक्षा फॉर्म आवेदन करने का लिंक दिखेगा.
- उसके बाद आपको उस पर क्लिक करना होगा.
- फिर एक नया टैब ओपन होगा जिसमें आपसे School login Details मांगा जाएगा.
- जिसे भरने के बाद आप किसी का भी परीक्षा फॉर्म फिल अप कर सकते हैं.
- आपको बता दें कि सभी स्कूल का लॉगिन डिटेल(Login Details) अलग-अलग होता है.
- अगर आपके पास लॉगइन डिटेल नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे.
JAC Class 8th Exam Form 2023 आवेदन करने की तिथि बढ़ी
जैक बोर्ड ने कक्षा आठवीं का परीक्षा फॉर्म भरने का जो अंतिम तिथि है उसे बढ़ा दिया है जैक बोर्ड द्वारा पहले जारी किया गया जो अंतिम तिथि था वह 16 फरवरी 2023 तक था लेकिन इसे बड़ा करके अब 25 फरवरी 2023 तक कर दिया गया है
When will be jac.jharkhand.gov.in(JAC) board class 8th board exam
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा कब होगी?
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा इस बार अप्रैल 2023 के महीने में कराएगी जिसमें विद्यार्थियों से 40 नंबर का बहुविकल्पीय प्रश्न(Objective Question-MCQ) पूछे जाएंगे.
![JAC Class 8th Exam Form 2023 [Apply Now] JAC Class 8th Exam Form 2023](https://jharkhandlab.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-17-at-17.22.08.jpg)
Important Link:
Apply Now | Click Here |
Official Website >> | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |
Youtube | Click Here |
JAC Class 8th Exam Form 2023- FAQ’s
JAC Class 8th Exam Form 2023 शुरू कब से होगा?
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं का परीक्षा फॉर्म भरने की जो तिथि है वह 16 जनवरी 2023 से लेकर के 25 फरवरी 2023 तक है
JAC Class 8th Exam Form 2023 Last Date?
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है वह है 16 फरवरी 2023 हो सकता Last Date को अभी बढ़ाया जाए लेकिन इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं.
Who will fill the examination form of Jac Board Class VIII
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं का परीक्षा फॉर्म कौन भरेगा:जैक बोर्ड कक्षा आठवीं का परीक्षा फॉर्म विद्यार्थियों के स्कूल प्राचार्य के द्वारा भरा जाएगा विद्यार्थी इस फॉर्म को खुद से नहीं भर सकते हैं
JAC Board Official Website?
https://jac.jharkhand.gov.in
Conclusion –
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल (JAC Class 8th Exam Form 2023) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.