JAC Class 11th Term-1 Exam Canceled 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक ने कक्षा ग्यारहवीं के 9 मई 2022 को ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया है.जिसमें बताया जा रहा है कि विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र मिल गया था.जिसके वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है, जाने क्या है पूरी न्यूज़।

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक(JAC Board) कक्षा ग्यारहवीं के 9 मई 2022 को ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया है. झारखंड बोर्ड ने साफ-साफ कहा है कि 9 मई 2022 को होने वाले परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. जिसके वजह से विद्यार्थियों को अब फिर से परीक्षा देना होगा.
विद्यार्थियों को कौन-कौन से विषय की परीक्षा देना होगा?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक ने प्रश्न पत्र लिक के मामले में गणित व बायोलॉजी की परीक्षा फिर से कराने का फैसला लिया है। कक्षा 11वीं (JAC Board 11th exam 2022)के विद्यार्थियों को अब फिर सेगणित व बायोलॉजी का परीक्षा देना होगा। इसके अलावा और किसी भी विषय का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ था जिसके वजह से और विषयों का परीक्षा दोबारा नहीं लिया जाएगा।
Board | JAC |
Watch Video | Click Here |
2nd Term Syllabus 2022 | Click Here |
Join Us On Telegram | Click Here |
Follow Us On Youtube | Click Here |
Follow Us On Google News | Click Here |
परीक्षा कब होगी ?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल राँची जैक कक्षा ग्यारहवीं की प्रथम चरण की परीक्षा रद कर दी गई है,रद्द की गई विषय की परीक्षा दूसरे चरण की परीक्षा के साथ कराया जाएगा। यानी कि जब कक्षा ग्यारहवीं की दूसरे चरण की परीक्षा हो रही होगी उसी दौरान कक्षा ग्यारहवीं की प्रथम चरण के रद्द किए गए विषय की परीक्षा भी कराई जाएगी।दूसरे चरण की परीक्षा जून के महीने में कराई जाएगी।