JAC Class 11th Exam Date 2022

JAC Class 11th Exam Date 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक कक्षा 11वीं के परीक्षा कब लेगी और कैसे लेगी यह बताया है। जैक ने अपने कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है तो जाने क्या है पूरी न्यूज़।

JAC-Class-11th-Exam-Date-2022
JAC-Class-11th-Exam-Date-2022

JAC Board Exam Date 2022 And When Will Exam Be Conducted And Also What Is The Exam Pattern, Know Full Details.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक ने कक्षा 11वीं की परीक्षा कब लेगी और कैसे लेगी इसकी घोषणा की है।
जैसा कि विद्यार्थियों को पता है कि झारखंड अकादमी काउंसिल पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। प्रथम चरण की परीक्षा जनवरी में वही दूसरे चरण के परीक्षा अप्रैल मई के महीने में होनी थी। लेकिन अध्यक्ष की नियुक्ति देर से होने की वजह से और झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया। जिसके बाद किसी भी परीक्षा को नहीं कराया जा सका। लेकिन अब जब सभी चीजें ठीक हो गई है तो एक बार फिर से जैक ने सभी परीक्षाओं को समय पर कराने का फैसला लिया है। अब दोनों परीक्षाओं को एक साथ कराई जाएगी।

कक्षा 11वीं की परीक्षा कब होगी?

JAC Class 11th Exam Date 2022:झारखंड अकादमी काउंसिल ने पहले ही घोषणा की है कि मैट्रिक और इंटर के बोर्ड परीक्षा हो जाने के बाद कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा कराई जाऐगी। मैट्रिक और इंटर के बोर्ड परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और अप्रैल तक चलेगा। कक्षा 11 वीं के बोर्ड परीक्षा जून 2022 के महीने में शुरू कराई जाएगी।

Also Check

परीक्षा कैसे होगी पैटर्न क्या होगा ?

झारखंड अकादमी काउंसिल राँची (जैक) ने कक्षा 11वीं की दोनों चरण की परीक्षा एक बार में कराने का फैसला लिया है। यानी कि जो परीक्षा नहीं हो सकी है,जैसे कि पहले चरण की परीक्षा भी नहीं हो सकी है । अब पहले चरण कि परीक्षा और दूसरे चरण की परीक्षा एक साथ ली जाएगी। पहले चरण के परीक्षा ऑब्जेक्टिव होना था वही दूसरे चरण की परीक्षा सब्जेक्टिव होना था और उत्तर पुस्तिका पर उत्तर देना था। अब जब दोनों चरण की परीक्षा एक साथ ले जाएगी तो विद्यार्थियों को ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे वही सब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछे जाएंगे यानी कि दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी कि विद्यार्थियों को कुल 3 घंटे का समय मिलेगा, जिसमें डेढ़ घंटे विद्यार्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्न बनाने का समय मिलेगा और यह प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। वही दूसरे चरण की जो परीक्षा है वह सब्जेक्टिव होना था और वह सब्जेक्टिव ही होगा। बचे हुए डेढ़ घंटे में विद्यार्थियों को सब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर देना होगा और इसे उत्तर पुस्तिका पर देना होगा।
Note: दोनों चरण की परीक्षा एक साथ जिसमें आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

EventsDates/Links
➣BoardJharkhand Board(JAC)
➣Exam PatternSubjective + Objective
➣Exam Time03 Hours
➣Exam MonthJune 2022
➣Exam Type1stTerm And 2nd Term
➣Exam Date sheet Release May 2022
➣Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/
➣VideoClick Here
➣Join Us On TelegramClick Here
➣Follow Us On YouTubeClick Here

कक्षा ग्यारहवीं का सिलेबस क्या है?

कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए जो सिलेबस(JAC 11th Syllabus 2022) जारी किया गया था वही सिलेबस से आपको पढ़ना है। विद्यार्थियों को पहले चरण की परीक्षा के लिए पहले चरण के लिए जो सिलेबस जारी किया गया उसे पढ़ना होगा और उससे ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। वही दूसरे चरण की परीक्षा के लिए दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर के दूसरे चरण के लिए जो सिलेबस जारी किया गया है,उसे पढ़ना है और उससे सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

मॉडल प्रश्न पत्र कब जारी होगा?

झारखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए जेसीईआरटी के तरफ से कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले चरण की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है। वही जेसीआरटी के तरफ से बहुत ही जल्द दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा।
मॉडल प्रश्न पत्र उसी पैटर्न में जारी किया जाएगा। जिस पैटर्न में कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा होगी। इसलिए विद्यार्थी अपने सभी मॉडल प्रश्न पत्र को हल अवश्य करें।

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment