JAC Class 10th Practical Exam Date 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Class 10th Practical Exam Date 2022झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक मैट्रिक के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. मैट्रिक के सभी विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षा देना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें फेल भी किया जा सकता है। जाने कब से होगी मैट्रिक की प्रैक्टिकल की परीक्षा.

JAC-Class-10th-Practical-Exam-Date-2022
JAC-Class-10th-Practical-Exam-Date-2022

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक(JAC Board) मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाने के बाद अब मैट्रिक के विद्यार्थियों को एक बार फिर से प्रैक्टिकल (JAC Class 10th Practical exam 2022 )की परीक्षा देनी होगी। क्योंकि मैट्रिक के विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल(Practical Exam 2022 Class 10th JAC Board ) का परीक्षा बोर्ड परीक्षा से पहले नहीं हुआ था। विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा दो चरण में कराया गया है पहले चरण में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे वहीं दूसरे चरण में सब्जेक्टिव का प्रश्न पूछा गया था। दोनों परीक्षाएं 40-40 अंक के परीक्षा हुए थे,अगर इन्हें कुल किया जाए तो 80 अंक के परीक्षा हुए हैं। विद्यार्थियों को बचे हुए 20 अंक का प्रैक्टिकल का परीक्षा के द्वारा दिया जाएगा।

Recommended:

प्रैक्टिकल की परीक्षा कब से होगी?

झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू करेगी। परीक्षा 26 अप्रैल से 5 मई तक संबंधित स्कूल में ली जायेगी। परीक्षा सामग्री का वितरण संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से किया जा रहा है.25 अप्रैल तक परीक्षा सामग्री प्राप्त की जा सकती है, स्कूल 6 मई तक प्रयोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन का अंक ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे वोकेशनल विषयों का प्रयोग परीक्षा शुरू है।
विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल की परीक्षा उनके स्कूल में ही लिया जाएगा। विषय वार रूटीन जानने के लिए अपने स्कूल के शिक्षकों से बात कीजिए कि आप लोगों के परीक्षा कब से है और कौन सा विषय किस दिन लीया जाएगा।

Watch VideoClick Here
Join Us On TelegramClick Here
Follow Us On YouTubeClick Here
Follow Us On Google NewsClick Here

Leave a Comment