JAC Class 10th 12th New Exam Date 2022-इस दिन आएगा जाने पुरी न्यूज

JAC Class 10th 12th New Exam Date 2022-इस दिन आएगा जाने पुरी न्यूज

Share:

JAC Board exam date 2022 and date-sheet झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है जाने कब से होगी परीक्षा और कब तक जारी होगा परीक्षा का कार्यक्रम क्या है पूरा न्यूज़ .

JAC-Board-exam-2022-first-term-new-date
JAC-Board-exam-2022-first-term-new-date

JAC Class 10th 12th New Exam Date 2022 And Also 8th,9th,11th – Important news

Ranchi:झारखंड अधिविध परिषद रांची (जैक- JAC board)अपने मैट्रिक और इंटर के परीक्षा नहीं ले पा रहा था क्योंकि जैक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त था जिसके कारन जो भी गोपनीय कार्य होता परीक्षा के लिए वह नहीं हो पा रहा था और साथ ही साथ कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं की परीक्षा की तैयारी नहीं हो पा रहा था । जैसा कि आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुन लिया गया है और इनका चुनाव 11 दिसंबर 2021 को कर दिया गया और ग्यारह दिसंबर 2021 से अपने पद को संभाल रहे हैं।झारखंड अधिविध परिषद रांची के अध्यक्ष का नाम डॉक्टर अनिल कुमार महतो वही उपाध्यक्ष का नाम डॉक्टर विनोद सिंह है। ALSO READ:JAC Board :के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने जाने कब से होगी परीक्षा क्या है न्यूज़
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नियुक्ति हो जाने के बाद अब परीक्षा का जो भी गोपनीय कार्य है वह कार्य समय पर पूर्ण होगा और विद्यार्थियों की परीक्षा तिथि के साथ ही साथ उसका टाइम टेबल और एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।

कब तक जारी होगा परीक्षा तिथि
झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथि जारी की जाएगी क्योंकि अध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण 1 से 15 दिसंबर के बीच में परीक्षा नहीं हो पाऐंगे, विद्यार्थियों को नई परीक्षा तिथि 20 दिसंबर 2021 तक में जारी कर दी जाएगी । परीक्षा तिथि घोषित करने के बाद विद्यार्थियों को कम से कम 15 से 20 दिन का समय दिया जाएगा ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी कर पाए। विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड भी अगले सप्ताह तक में जारी किया जा सकता है इसलिए विद्यार्थी हमारे यूट्यूब चैनल के साथ-साथ इस वेबसाइट(Jharkhandlab.com) को फॉलो करना बिल्कुल ना भुले ताकि आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहे।


मैट्रिक और इंटर परीक्षा किस महीने में होगी ?
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा जो होनी थी वह 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 के बीच में होने थे लेकिन वह परीक्षा नहीं हो पाई और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की देर नियुक्ति होने के कारण परीक्षा की कार्यक्रम में अभी तक जारी नहीं किया गया और परीक्षा का कार्यक्रम 20 दिसंबर 2021 तक में जारी किया जाऐगा, और उसके बाद विद्यार्थियों को कम से कम 15 से 20 दिन का समय तैयारी करने के लिए दिया जाएगा तो आप लोगों की परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में संभावित है और रूटीन टाइम(JAC board exam date-sheet 2022 First term) टेबल,एडमिट कार्ड बहुत ही जल्द आपको मिल जाएगा।

कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं की परीक्षा कब होगी
कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा जनवरी के महीने में ली जाएगी और परीक्षा 15 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच में ली जाएगी और परीक्षा का क्या है पैटर्न कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे यह सारी चीजें पहले बताया गया है अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं । ALSO READ: JAC 11th exam date 2022 1st Term & 2nd Term(Time-Table)-also 8th and 9th exam date

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment