JAC Board:आज के 3 बड़ी अपडेट सभी विद्यार्थियों को जानना जरूरी है

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक(JAC Board)कक्षा 1 से लेकर के 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए आज बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट आई है जो कि सभी विद्यार्थियों को जानना चाहिए और आप यहां से आज के उन सभी महत्वपूर्ण  खबरों को जान सकते हैं.

JAC-Board
JAC-Board

रांची :झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 1 से लेकर के सातवीं तक के विद्यार्थियोंके लिए परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि कक्षा 1 से लेकर के साथ हो तक के विद्यार्थियों का रिजल्ट किसी भी हर हाल में 30 जून तक जारी कर दिया जाए. 

आज की पहली खबर.

कक्षा की 11वीं व 12वीं के छात्र कर सकेंगे ऑनलाइन फ्री में पढ़ाई

Class 11th and 12th Free Online Classes:11वीं और 12वीं के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स के तहत एनसीईआरटी की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विद्यार्थी एनओओसी योजना के तहत कहीं भी रह कर कुल 11 विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. 

एनसीईआरटी की ओर से यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम चलाया जाएगा |  इसमें विद्यार्थी एकाउंटेंसी,बिजनेस स्टडी,बायोलॉजी,केमिस्ट्री,इकोनॉमिक्स,मैथमेटिक्स,जियोग्राफी,फिजिक्स,साइकोलॉजी,इंग्लिश,और,सोशियोलॉजी पर ऑनलाइन कोर्स कर सकेंगे | यह कोर्स 5 मई से शुरू हो चुका है, जो कि अक्टूबर तक चलेगा |  इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. विद्यार्थी 21 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर  ऑनलाइन कक्षा में शामिल हो सकेंगे. यह पूरी तरह निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा है. इस कोर्स को शिक्षा मंत्रालय  द्वारा 2017 में लांच किया गया था. ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हो सके इसके लिए स्कूली शिक्षा में साक्षरता विभाग ने पत्र लिखकर विद्यार्थियों को कोर्स में जुड़ने के लिए कहा है. 

Follow For Latest updates

Social Media Joining Links
Akanksha Form LinkClick Here
CMMSS Scholarship FormClick Here
Watch News VideoClick Here
TelegramClick Here
YouTube Click Here
Google News Click Here

आज की दूसरी खबर.

झारखंड सरकार कक्षा 1 से लेकर के सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. कक्षा 1 से लेकर के 7 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 6 जून 2022 से शुरू होकर के 15 जून 2022 तक चलेगा विद्यार्थी अपना परीक्षा का कार्यक्रम नीचे इस फोटो में देख सकते हैं.

Jharkhand-Class-1-to-7-Timetable-2022
Jharkhand-Class-1-to-7-Timetable-2022

Also Read:

आज की तीसरी खबर.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक  कक्षा आठवीं नौवीं ग्यारहवीं(JAC 8th 9th11th 2nd term exam date 2022) की बोर्ड परीक्षा 16 जून 2022 से 30 जून 2022 के बीच में लिया जाएगा. विद्यार्थियों को बताना चाहेंगे कि अभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. कक्षा नौवीं 11वीं के विद्यार्थियों के लिए दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है जो कि विद्यार्थी डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकते हैं.

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment