JAC Board Syllabus 2022: JAC Board Going To Release New Syllabus For 8th To 12th students 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Board Syllabus 2022:जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर परीक्षा एक टर्म में होगी, सिलेबस में होगी कटौती जाने क्या है पूरे न्यूज़।

JAC-Board-Syllabus-2022
JAC-Board-Syllabus-2022

Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची(जैक) द्वारा पिछले साल 20 अक्टूबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी कर मैट्रिक और इंटर के परीक्षा 2 टर्म आयोजित करने की घोषणा की थी। उसके साथ ही कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की भी परीक्षा दो टर्म में लेने की घोषणा की गई थी। पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में थी ,वही दूसरे चरण की परीक्षा मार्च-अप्रैल में लेने की बात कही गई थी। साथ ही कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा पहले चरण की परीक्षा जनवरी में वह दूसरे चरण की परीक्षा में लेने की बात कही गई थी। लेकिन अब बदली हुई स्थिति में मैट्रिक इंटर के साथ ही साथ कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की परीक्षा सिर्फ 1 टर्म में ली जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा एक टर्म में परीक्षा आयोजित करने की प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस पर शीघ्र निर्णय लेकर जैक(JAC Board) को सूचित कर दिया जाएगा। सीबीएसई की तर्ज पर जैक ने भी दसवीं और बारहवीं में 2 टर्म में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका इसके अलावा कोरोना का भी एक वजह रही है। Also Read: JAC Board 10th 12th New Exam Date 2022(Also Exam Pattern Announced)

सिलेबस मैं कटौती की तैयारी कर रहा विभाग(JAC Board Syllabus 2022)
मैट्रिक इंटर के सिलेबस में कटौती किया जाना तय माना जा रहा है। इस पर भी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग विचार कर रहा है। सिलेबस में कितनी कटौती की जाएगी यह कुछ दिन के बाद पता चलेगा। हालांकि ऑनलाइन क्लास की वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित है।
यहां पर बताया जा रहा है कि मैट्रिक और इंटर की सिलेबस में ही कटौती की जाएगी लेकिन हम आपको बता दें कि कक्षा आठवीं नवमी 11वीं कि भी सिलेबस में कटौती की जाएगी। Also Read: Jharkhand News: झारखंड में 31 जनवरी के बाद खुलेंगे स्कूल व कॉलेज
उम्मीद है कि आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करें तथा हमें आप यूट्यूब(YouTube) और टेलीग्राम(Telegram) पर फॉलो करना ना भूलें. Also Read: JAC Board New Exam Date Pattern, Model Paper 2022(8th to 12th)

JAC-board-Syllabus-news
JAC-board-Syllabus-news

Leave a Comment