JAC board Results Kaise Banega 2022-Class(8th to 12th)

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC board Results Kaise Banega 2022:झारखंड बोर्ड में अगर मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नवमी 11 वीं की पहले टर्म की परीक्षा अगर रद्द होती है तो रिजल्ट कैसे बनेगा आप इस न्यूज़ में जान सकते हैं

JAC-board-Results-Kaise-Banega-2022
JAC-board-Results-Kaise-Banega-2022

असेसमेंट बनेगा रिजल्ट का आधार
जमशेदपुर:कोरोना की वजह से स्कूलों के बंद होने से अब एक बार फिर परीक्षाओं और परीक्षा के परिणामों को लेकर संशय की स्थिति बन गई है । पिछली बार बिना मैट्रिक परीक्षा के ही रिजल्ट प्रकाशित करना पड़ा था । इस बार भी अगर संक्रमण के मामले काबू नहीं हुए तो परीक्षा होने पर संशय वाली स्थिति रहेगी । वहीं परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर भी नए फार्मूले तय करने होंगे । फिलहाल अगर आठवीं से 12 वीं तक के पहले टर्म की परीक्षा नहीं हुई तो दूसरे टर्म की परीक्षा परिणाम के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा । मैट्रिक और इंटरमीडिएट का दूसरा टर्म एक मई से 15 मई के बीच निर्णय, जबकि आठवीं , नौवीं और 11 वीं का दूसरा टर्म 10 से 25 जून के बीच होना है । ये परीक्षा लिखित होगी । अगर कोरोना के कारण यह परीक्षा भी प्रभावित होती है तो सितंबर 2021 से स्कूलों में नौवीं से 12 वीं क्लास के चल रहे मंथली असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा । Also Read:E Kalyan Scholarship 2022 last date extended

Also Read:

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी मंथली असेसमेंट के अंक विभाग में मंगवाए हैं और स्कूलों में भी रखवाएं हैं । 10 से 25 जनवरी के बीच आठवीं , नौवीं व 11 वीं के पहले टर्म की परीक्षा निर्धारित थी । बहरहाल , मौजूदा हालात देख लग रहा कि राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में फिर से ऑनलाइन पढ़ाई बंद होने से परीक्षाओं पर ग्रहण लग गया है । अब बच्चों को ऑनलाइन क्लास और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा ।स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने एक से 15 दिसंबर 2021 के बीच मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले टर्म परीक्षा लेने का शिड्यूल जारी किया था , जबकि 10 से 25 जनवरी के बीच आठवीं , नौवीं और 11 वीं के पहले टर्म की परीक्षा निर्धारित थी । ये परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होनी थी । बावजूद इसके झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष के नहीं होने से अब तक इन परीक्षाओं का संचालन नहीं हो सका है और न निकट भविष्य में इसके न होने की कोई संभावना दिख रही है ।

Follow Us:

Leave a Comment