JAC Board Practical Exam 2022 Important Notice

Facebook
WhatsApp
Telegram

JAC Board Practical Exam 2022: जैक बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं 9वीं 11वीं की बोर्ड परीक्षा होनी है उसके साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल का मार्क्स दिया जाएगा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल का नंबर कैसे मिलेगा और प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगी उसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.

JAC-Board-Exams-Date-2022
JAC-Board-Exams-Date-2022

10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल की परीक्षा दो बार होगी
जमशेदपुर:झारखंड एकेडमी काउंसिल द्वारा 10वीं और 12वीं टर्म वन बोर्ड परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा भी दो बार आयोजित की जाएगी। टर्म वन परीक्षा के बाद फरवरी-मार्च तक छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा होने की संभावना है। प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 10 अंक निर्धारित होंगे। 10 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा टर्म टू की परीक्षा के दौरान भी ली जाएंगी, जबकि 40 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। 50 प्रतिशत सिलेबस से टर्म टू परीक्षा के दौरान 40 अंकों की लिखित परीक्षा और 10 अंक की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी।

Also Read:JAC Board exam 2022 First Term इस दिन जारी होगा परीक्षा का रूटीन-खुशखबरी

JAC 11th Exam Date 2022 And Also 8th,9th [Date-sheet] JOB: Indian Air Force Recruitment 2021

इसके अलावा जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं है, उनके लिए इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इसके लिए भी 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। 10 अंक प्रैक्टिकल और 40 अंक लिखित परीक्षा को मिलाकर टर्म वन में 50 नंबरों की परीक्षा ली जाएगी। हालांकि, इसके पूर्व 20 अंकों की प्रैक्टिकल ली जाती थी, जिसे भी सिलेबस के आधार पर दो भागों में बांट दिया गया है। टर्म वन सिलेबस के आधार पर प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी और इसी के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने कहा कि सिलेबस को 50 प्रतिशत के भागों में बांट दिया गया है। उसी तरह प्रैक्टिकल को भी आधे-आधे भाग में बांट दिया गया है, जिसके आधार पर दो बार परीक्षा ली जाएगी

कक्षा 9वी और 11वीं का प्रैक्टिकल की परीक्षा कब होगी

जैक बोर्ड कक्षा 9वी और 11वीं की भी प्रैक्टिकल की परीक्षा इसी तरह से ली जाएगी

Leave a Comment