JAC Board :के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने जाने कब से होगी परीक्षा क्या है न्यूज़

JAC Board news:-झारखंड अधिविध परिषद रांची के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो गया है और परीक्षा कब से शुरू होगी आप यहां पर जान सकते हो तो क्या है पूरा न्यूज़ आप जरूर जाने !

JAC-Board-Exams-Date-2022
JAC-Board-Exams-Date-2022

झारखंड अधिविध परिषद रांची के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो गया है और परीक्षा कब से शुरू होगी आप वहां पर जान सकते हो तो क्या है पूरा न्यूज़ आप जरूर जाने

रांची :झारखंड अकादमी काउंसिल में मैट्रिक इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं हो पा रही थी और न ही उनकी तिथि जारी हो पा रही थी और ना ही कोई काम हो पा रहा था क्योंकि वहां पर अध्यक्ष नहीं थे और उपाध्यक्ष का भी पद खाली था जैसा कि आपको पता होगा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और हमारे शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो के बीच 9 दिसंबर 2021 को एक मीटिंग हुई थी जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया गया था.
कौन बने जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ।
झारखंड अधिविध परिषद रांची जैक के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद में दोनों लोगों को बिठाया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो बने हैं वही उपाध्यक्ष विनोद सिंह बने।

WhatsApp Image 2021 12 10 at 8.18.40 PM 1
JAC board अध्यक्ष

अध्यक्ष उपाध्यक्ष नहीं होने के कारण परीक्षा में हो रहा था देरी।
झारखंड अधिविध परिषद रांची जैक अध्यक्ष उपाध्यक्ष नहीं होने की वजह से बहुत सारी परीक्षाएं नहीं हो पा रही थी ।जिसमें जैक द्वारा ली जाने वाली परीक्षाएं जैसे कि मैट्रिक इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं नौवीं और 11वीं की भी बोर्ड परीक्षा झारखंड बोर्ड जैक आयोजन करवाता है वही मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आकांक्षा एंट्रेंस छात्रवृत्ति परीक्षा झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन कराता है।

क्या आब भी होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में देर ।
झारखंड बोर्ड मैं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होने की वजह से परीक्षा का कोई भी काम नहीं हो पा रहा था लेकिन अब परीक्षा का काम बहुत ही तेजी से किया जाएगा और विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड के साथ-साथ रूटीन अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

Hey, I’m Vikash Kumar, I’m the owner of this website from Jharkhand. I’m still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com

Leave a Comment